देश में हर जगह नवरात्रि की धूम है. 18 वर्ष की उम्र में पांच सौ से ज्यादा लाइव शो कर चुकीं और रियलिटी शो राइजिंग स्टार के पहले सीजन की रनर अप मैथिली ठाकुर इन दिनों सिंगिंग सनसनी बन गई हैं. उन्होंने अपनी सुरीली अवाज में भोजपुरी और मैथिली भाषा में देवी गीत गाया है. आप मैथिली द्वारा दुर्गा मां के लिए गाए हुए गाने को वीडियो में सुन सकते हैं...New singing sensation maithli thakur sings durga puja song in her melodious voice.
New singing sensation maithli thakur sings durga puja song in her melodious voice.