scorecardresearch
 
Advertisement

मिथुन राशि, आज 22 फरवरी 2022 का राशिफल: लोग आपकी तारीफ करेंगे, जानें कैसा रहेगा दिन

मिथुन राशि, आज 22 फरवरी 2022 का राशिफल: लोग आपकी तारीफ करेंगे, जानें कैसा रहेगा दिन

मिथुन राशि (Gemini Horoscope) जीवनसाथी की सलाह से काम करें लाभ होगा, लोग आपकी तारीफ करेंगे, सोचा हुआ कार्य समय पर पूरा होगा, व्यर्थ के विवाद से दूर रहें. शुभ रंग रहेगा गुलाबी और उपाय- गाय को गुड़ खिलाएं. बता दें क‍ि म‍िथुन राश‍ि का चिन्ह जुड़वा है. इस राशि के लोगों में मानसिक प्रतिभा, कूटनीति, उत्साह, चातुर्य, मजाकिया और बहुमुखी प्रतिभा होती है. मिथुन राशि के लोगों में छलकपट और आलसपन भी होता है. इनका भाग्यशाली दिन बुधवार और लकी नंबर 5, 14, 23, 32, 41 और 50 है. वीडियो में देखें कैसा रहेगा आज का दिन. अन्य राशियों का हाल जानने के लिए नीचे क्लिक करें 'राशिफल'.

Advertisement
Advertisement