Aaj Ka Jyotish Upay 24 December 2025: बच्चों के अच्छे भविष्य के लिए नए साल 2026 में ये विशेष उपाय करें. बच्चों के सामने हमेशा सकारात्मक बातें करें, बच्चों को अच्छी-अच्छी कहानियां घर में सुनाएं, प्रतिदिन तुलसी दल और मिसरी का भोग कान्हां को लगाकर बच्चों को खिलाएं, साल में कम से कम एक बार किसी तीर्थ का दर्शन कराने बच्चों को ले जाएं, बच्चों का खान-पान अच्छा रखें.