कुंभ राशि (Aquarius Horoscope) रोजगार में बेहतरी होगी, उपहार का लाभ मिलेगा, परिवार में व्यस्तता रहेगी. शुभ रंग-सुनहरा, भाग्य प्रतिशत-75. बता दें कि कुंभ राशिचक्र की 11वीं राशि है. इस राशि के लोग अच्छे वार्ताकार, मिलनसार, रचनात्मक और ईमानदार हो सकते हैं. ये लोग ज्यादा परिवर्तन नहीं करते हैं. रविवार और शनिवार कुंभ राशि के लिए भाग्यशाली दिन है. इस राशि के लोगों के लिए लकी नंबर 4, 8, 13, 17, 22 और 26 है.