कन्या (Virgo):-
Cards :-The Magician
मनचाही नौकरी की प्राप्ति के साथ अच्छा वेतन प्राप्त हो सकता है.करीबी लोगों के साथ अपनी खुशियों बांटेंगे.इस समय जीवन में जोश और उमंग नजर आ रही है.परिवार में किसी का विवाह पक्का होने से खुशियों बढ़ सकती है.परिवार के सभी लोग इस शुभ समाचार से काफी प्रसन्न है.मित्र के व्यवसाय को आर्थिक संकट से निपटेंगे.व्यवसाय की पुनः शुरू करने में सहयोग कर सकते हैं.
समय समय पर अपने पुराना कार्यों का निरीक्षण करते रहें.किसी नए व्यवसाय को शुरू करने का प्रयास में सफलता प्राप्त नहीं हो पा रही है.नौकरी में पदोन्नति के साथ स्थानांतरण भी हो सकता हैं.नई जगह और नए लोगों के साथ में सामंजस्य बनाने में कुछ समय लग सकता है.ये बदलाव सुखद रहेगा.इस बात का आपको विश्वास है.किसी पर बिना जांचे परखे विश्वास न करें.नए लोगों के साथ मित्रता अचानक से इतनी अच्छी नहीं होती है.कि सामने वाले के साथ अपनी व्यक्तिगत बातों को साझा किया जाएं.पहले लोगों के साथ रिश्ते मजबूत करें.दूसरों से हमेशा अपेक्षाएं न करें.लोग कई बार इन बातों से चिड़चिड़े हो सकते है.
स्वास्थ्य :स्वास्थ्य पहले से सुधार सकता है.संतान सुख की प्राप्ति हो सकती है.
आर्थिक स्थिति:आर्थिक रूप से मजबूत होंगे.धन कमाने के नए रास्ते खुल सकते हैं.
रिश्ते: कुछ नए संबंध बन सकते है.किसी मित्र के साथ चल रही कटुता समाप्त हो सकती हैं.