scorecardresearch
 

वृष टैरो राशिफल 1 August 2022: संपत्ति के विवाद होंगे हल और होगी धन की वृद्धि, करना होगा ये काम

1 August 2022 Taurus Tarot Horoscope (मेष टैरो राशिफल) Today: आज का दिन प्रतिस्पर्धा का सामना करना पड़ सकता है साथ ही कॉम्पिटिटिव एक्साम्स के लिए भी समय अच्छा रहेगा. आज नई योजनाओं को लागू करने के लिए यह उपयुक्त समय है. आप व्यापार को नए क्षेत्र में फैलाने के लिए ठोस कदम उठाएंगे और इसके नतीजे अच्छे मिलेंगे.

Advertisement
X
1 August 2022 Taurus Tarot Horoscope (मेष टैरो राशिफल) Today
1 August 2022 Taurus Tarot Horoscope (मेष टैरो राशिफल) Today

वृष: The Heirophant

कार्यक्षेत्र: कार्यक्षेत्र में पदोन्नति होगी. नौकरीपेशा लोगों के लिए तरक्की का योग है और ऑफिस में आपके काम की  तारीफ होगी. आज नौकरी की तलाश में जुटे युवकों को खुशखबरी मिल सकती है. कला या संगीत के क्षेत्र में उन्नति मिलेगी. आज सामाजिक तौर से सम्मानित किया जा सकता है. राजनीति के क्षेत्र में आने के लिए आज कठिन परिश्रम करना पड़ सकता है. आज का दिन प्रतिस्पर्धा का सामना करना पड़ सकता है साथ ही कॉम्पिटिटिव एक्साम्स के लिए भी समय अच्छा रहेगा. आज नई योजनाओं को लागू करने के लिए यह उपयुक्त समय है. आप व्यापार को नए क्षेत्र में फैलाने के लिए ठोस कदम उठाएंगे और इसके नतीजे अच्छे मिलेंगे.
 
आर्थिक: कोर्ट-कचहरी में चल रहे संपत्ति के विवादों में  आपको सफलता मिलेगी और इसके जरिये धन लाभ होगा. अगर निवेश करेंगे तो फायदेमंद रहेगा. शेयर बाजार में निवेश करने वाले लोगों  के लिए यह समय अच्छा रहेगा और कई कंपनियों के शेयर आपको अच्छा फायदा दे सकते हैं. आज फ़िज़ूलख़र्ची करने से बचे. घर की सज्जो सजावट पर खर्चा हो सकता है.
 
पारिवारिक: आप परिवार के बीच तालमेल बनाने में कामयाब रहेंगे. परिवार में चल रहा पुराना वाद-विवाद सुलझ सकता है. आज के दिन परिवार में एकजुटता देखने को मिलेगी. आपके हर कार्य में परिवार के सदस्यों का सहयोग मिलेगा.छोटे भाई बहनों का सहयोग मिलेगा साथ उनके साथ हंसी खुसी का समय बीतेगा. घर के कार्यों की ज़िम्मेदारियाँ बढ़ सकती है. छोटी नोक झोक को न बढ़ाएं.
 
प्रेम सम्बन्ध: अपने पार्टनर  के परिवार या नौकरी पर टिप्पणी करने बचें. नासमझी में कही हुई एक बात आपके रिश्ते पर असर डाल सकती है. लवमेट को सलाह है कि एक दूसरे के साथ ज्यादा वक्त गुजारें और एक दूसरे की भावनाओं को समझने की कोशिश करें.अपने काम और योजनाओं को लेकर जीवनसाथी की सलाह को अहमियत दें और उसे लागू करने की कोशिश करें.
 
स्वस्थ्य: पेट संबंधी बीमारियां हो सकती हैं. इस समय स्वास्थ्य को लेकर आपको सावधान रहना होगा. समय से सोने और जागने की आदत डालें. पौष्टिक भोजन करें और तली भुनी चीजों से परहेज करें. पेट की किसी समस्या को नजरअंदाज नहीं करें और तुरंत डॉक्टर की सलाह लें. 
 
उपाय:
आज शिव चालीसा का पाठ करें

शुभ रंग : हरा

शुभ अंक: 3
 

Advertisement


 

Advertisement
Advertisement