वृषभ (Taurus):-
Cards:- Four of cups
किसी भी कार्य को लेकर जल्दबाजी में निर्णय करना मुश्किल प्रतीत हो सकता है. निर्णय लेने की क्षमता कम होने के कारण सही समय पर सही निर्णय नहीं ले पाते है. इस समय इस कमी में सुधार लाने का प्रयास कर रहे है. हालांकि सभी स्थितियां अचानक से सही नहीं होंगी. पर कुछ बदलाव जरूर आ सकेंगे. ऐसा आपको पूर्ण विश्वास है. जल्द ही कार्यक्षेत्र में कुछ अच्छे अवसर आ सकते है. अपनी इस आदत पर काबू कर सही निर्णय लें. अनुभवी लोगों का साथ जीवन में अच्छे मार्गदर्शक की भूमिका निभाता है. अपने आत्मविश्वास और मनोबल में वृद्धि करें. किसी के ऊपर निर्भर न रहें.
आर्थिक फैसलों/मामलों में किसी नौसिखिए की राय न लें. बल्कि एक अच्छे आर्थिक सलाहकार की मदद सही निर्णय लेने में सहायक रहेगी. कार्य में निराशा की स्थिति आने पर पिछली उपलब्धियों को देखें. हताशा से उबरने के लिए ये सबसे जरूरी उपाय हैं. अपने कार्यों का समय समय पर अवलोकन करते रहें. ताकि कार्य शैली में यथासंभव बदलाव किए जा सकें. इससे आपकी योग्यता भी पहले से बेहतर होती जाएगी.
स्वास्थ्य: मानसिक तनाव बढ़ता जा रहा है. इस समय स्थान परिवर्तन आपकी मानसिक स्वास्थ्य के लिए बेहतर रहेगा.
आर्थिक स्थिति: कार्य क्षेत्र में नए पद की प्राप्ति हो सकती है. जिससे आर्थिक स्थिति में अंतर आता नजर आएगा.
रिश्ते: नए संबंधों के लिए ये समय सबसे अच्छा है. यदि कुछ रिश्ते पहले से बिगड़े हुए हैं तो उन्हें भी सुधारा जा सकता है.