1. मेष राशि: Queen of pentacles
लोगों द्वारा कही बातों को आप पर रोक नहीं सकते. आपके खिलाफ बोली गई हर बात का जवाब देना आपके लिए जरूरी नहीं है. लोगों के ऊपर विश्वास करने से पहले उनके व्यक्तित्व के बारे में जानकारी लेनी होगी. करीबी रिश्तेदारों द्वारा बोली गई बातों की वजह से मानसिक तकलीफ हो सकती है.
उपाय- सुबह उठकर स्नान करके मां दुर्गा की आराधना करें.
2. वृष राशि: Eight of swords
काम से संबंधित बड़ा टारगेट आज आपके द्वारा पूरा करने की कोशिश की जाएगी. आज आप पर कई सारी जिम्मेदारियां बनी रहेंगी, जिसके कारण आपको दबाव महसूस होगा. सभी जिम्मेदारियों को पूरा कर पाना आज आपके लिए कठिन हो सकता है, इसलिए महत्वपूर्ण बातों पर अधिक ध्यान देना होगा.
उपाय- भोले नाथ को चंदन, अक्षत, बिल्व पत्र, धतूरा या आंकड़े के फूल, दूध, गंगाजल चढ़ाएं.
3. मिथुन राशि: Nine of cups
करियर और कम काम से संबंधित जिम्मेदारियों के बारे में अधिक गंभीरता दिखाने की आवश्यकता होगी. अपनी आर्थिक परिस्थिति को बेहतरीन बनाने के लिए आपके द्वारा कदम बढ़ाए जाएंगे. किसी से लिया हुआ उधार वापस करना आपके लिए थोड़ा मुश्किल होगा, इसलिए पैसों से संबंधित अधिक जागरूकता रखकर योजना के अनुसार ही पैसा खर्च करें.
उपाय- महामृत्युंजय मंत्र का जाप 108 बार करें.
4. कर्क राशि: The heirophant
काम से संबंधित खोए हुए अवसर को फिर से प्राप्त करने के लिए कोशिश करें. अधिक प्रयत्न से सफलता मिल सकती है. आज आपको खास ध्यान अपने मानसिक स्वास्थ्य को ठीक करने पर देना होगा. पेट से संबंधित इंफेक्शन की वजह से तकलीफ हो सकती है.
उपाय- भगवान शिवजी को घी, शक्कर, गेंहू के आटे से बने प्रसाद का भोग लगाएं.
5. सिंह राशि: Queen of cups
व्यापार से सबंधित यात्रा कर सकते हैं. इस यात्रा में आपके उद्देश्य पूर्ण होंगे और आपको लाभ होगा. कार्यक्षेत्र पर किसी दूर की पार्टी से कोई आर्डर मिलने की संभावनाएं हैं. जिद के चलते भी कोई यात्रा हो सकती है. नौकरीपेशा वर्ग में किसी ऑफिशियल टूर पर कहीं जाना हो सकता है.
उपाय- सफेद रंग के वस्त्रों को धारण करें.
6. कन्या राशि: Reverse of chariot
घर परिवार में किसी न किसी मुद्दे पर बहस की स्थिति बन सकती है. तर्क-कुतर्क से बचें. त्वचा संबंधी कोई परेशानी या कोई एलर्जी हो सकती है. साफ़ सफाई का अधिक ध्यान रखें.
उपाय- सफेद रंग की खाद्य सामग्री दान करें.
7. तुला राशि: The sun
आर्थिक पक्ष मजबूत होगा, लेकिन स्वास्थ्य गड़बड़ होगा. ननिहाल पक्ष से तनाव मिल सकता है. जीवनसाथी का सहयोग रहेगा एवं सानिध्य मिलेगा. वाणी पर संयम रखें.
उपाय- सफेद चीजों का दान करें.
8. वृश्चिक राशि: Two of cups
किसी भी जोखिम पूर्ण कार्य को करने से दूर रहें. लापरवाही में आकर किसी नियम का उल्लंघन न करें. किसी कानूनी पचड़े में भी फंस सकते हैं. अपनी दिनचर्या को व्यवस्थित रखना अति आवश्यक है.
उपाय- 21 बिल्व पत्रों पर चंदन से ऊं नम: शिवाय लिखकर शिवलिंग पर चढ़ाएं.
9. धनु राशि: Nine of wands
व्यवसायिक क्षेत्र में मैनेजमेंट तथा कर्मचारियों के बीच तालमेल बनाकर रखना जरूरी है. कुछ भरोसेमंद पार्टियों से आपको नए प्रस्ताव मिलेंगे जो कि लाभदायक भी रहेंगे. मीडिया तथा मार्केटिंग संबंधी कार्यों को आज न करें.
उपाय- ऊं नम: शिवाय मंत्र का जाप करें.
10. मकर राशि: The wheel of fortune
आपकी पर्सनालिटी की वजह से लोग आपके तरफ तुरंत आकर्षित होते हैं. लेकिन, लोगों के बर्ताव और उनके व्यक्तित्व के बारे में अधिक जानकारी न होना या उनकी कुछ बातों को नजरअंदाज करना आपके लिए हमेशा ही नुकसानदायक रहा है. इसलिए किस व्यक्ति को कितना करीब आने देना है या अपने जीवन का हिस्सा बनाना है या नहीं किस बात का निर्णय सोच समझ कर लें.
उपाय- शाम को शिव मंदिर में 11 घी के दीपक जलाएं.
11. कुंभ राशि: Reverse of hermit
किसी विशेष कार्य संबंधी योजनाएं आज क्रियान्वित होंगी. लोगों की परवाह न करके अपनी योग्यता अनुसार मन मुताबिक कार्यों पर ध्यान केंद्रित रखें. निश्चित ही आपको सफलता हासिल होगी. सामाजिक दायरा भी बढ़ेगा.
उपाय- अपने सामर्थ्य के अनुसार गरीबों को भोजन कराएं.
12. मीन राशि: Ace of pentacles
अधिकतर व्यवसायिक कार्य निर्विघ्न पूरे होते जाएंगे. आर्थिक स्थिति भी बेहतर होगी, लेकिन टैक्स और लोन संबंधी मामलों पर पुनर्विचार करने की जरूरत है. नौकरी पेशा व्यक्ति अपने कार्यों को पूरी निष्ठा से करें क्योंकि पदोन्नति के अवसर बन रहे हैं.
उपाय- शिवजी के वाहन नंदी यानी बैल को हरा चारा खिलाएं.