scorecardresearch
 

Tarot Rashifal (टैरो राशिफल) 10 July 2022: सिंह राशि को नौकरी-कारोबार में लाभ, जानें क्या कहते हैं आपकी राशि के सितारे

Tarot Rashifal (टैरो राशिफल) Today 10 July 2022: टैरो कार्ड कह रहे हैं कि सिंह राशि में वरिष्‍ठजनों की राय से कारोबार में लाभ के आसार हैं. समाज व नौकरी में आपके कार्यों की प्रशंसा होगी. मनपसंद साथी से मुलाकात प्रसन्‍नता देगी. असंतुलित खानपान स्‍वास्‍थ्‍य खराब कर सकता है. यात्रा लाभदायक रहेगी.

Advertisement
X
Tarot Rashifal Today: टैरो कार्ड रीडर से जानें किन राशियों के लिए शुभ रहेगा आज का दिन
Tarot Rashifal Today: टैरो कार्ड रीडर से जानें किन राशियों के लिए शुभ रहेगा आज का दिन

Mesh- The Empress
अपने व्‍यवसाय के पैसों की पूर्ति कर पाएंगे. शत्रु भी मित्रवत व्‍यवहार करेंगे. जीवनसाथी से अच्‍छा तालमेल बना रहेगा. शैक्षणिक कार्यों में रुचि बढ़ेगी. पैतृक संपत्ति प्राप्‍त होने के पूर्ण योग हैं. मित्रों की सलाह काम आएगी.
उपाय- लाल चंदन से तिलक करें

Vrishabh- The chariot
वाणी में नम्रता से सफलता मिलेगी. शत्रु भी मित्रवत व्‍यवहार करेंगे. जीवनसाथी से अच्‍छा तालमेल बना रहेगा. शैक्षणिक कार्यों में रुचि बढ़ेगी. पैतृक संपत्ति प्राप्‍त होने के पूर्ण योग हैं. मित्रों की सलाह काम आएगी.
उपाय- ओम आदित्य नमः मंत्र का जाप करें

Mithun- Three of cups
करीबी व्‍यक्तियों से भरपूर सहयोग मिलेगा. जीवनसाथी के साथ उपयोगी समय बीतेगा. व्‍यावसायिक यात्रा लाभदायक सिद्ध हो सकती है. ज्ञानवर्धक विषयों में रुचि बढ़ेगी. वित्‍तीय स्थिति अच्‍छी रहेगी.
उपाय- सूर्य को ताँबे के लोटे से जल दें

Kark- Four of pentacles
व्‍यर्थ खर्च बजट बिगाड़ सकता है. माता पिता की सेवा करने से मानसिक सुख बढ़ेगा. मेहनत का अच्‍छा फल मिलेगा. अतिथि सत्‍कार का अवसर मिलेगा.
उपाय- वृक्षारोपण करें

Singh- kNight of swords
वरिष्‍ठजनों की राय से कारोबार में लाभ के आसार हैं. समाज व नौकरी में आपके कार्यों की प्रशंसा होगी. मनपसंद साथी से मुलाकात प्रसन्‍नता देगी. असंतुलित खानपान स्‍वास्‍थ्‍य खराब कर सकता है. यात्रा लाभदायक रहेगी.
उपाय- गेहूं का दान करें

Advertisement

Kanya- Queen of cups
कार्यस्‍थल पर चोरी या धोखे से सावधान रहें. किसी भी दस्‍तावेज पर बिना पढ़े हस्‍ताक्षर न करें. बुजुर्गों का प्रेम व आशीर्वाद प्राप्‍त होगा. प्रेम संबंधों के उजागर होने का भय है. यात्रा लाभदायक.
उपाय- अनाथालय में किताबों का दान करें

Tula- Three of wands
संतान की ओर से चिंता मुक्‍त होंगे. किसी मित्र के सहयोग से काम में गति आएगी. मानसिक उलझनों में कमी आएगी. प्रेम संबंधों के उजागर होने का भय है. कार्यक्षेत्र में परिश्रम व ईमानदारी से काम करेंगे.
उपाय- ओम भास्कराय नमः मंत्र का जाप करें

Vrishchik- The lovers
नौकरी में अधिकारियों की डांट फटकार सुनना पड़ सकती है. परिवार में खुशहाली का वातावरण रहेगा. आय व्‍यय का संतुलन बनाकर चलें. संतान को रोजगार के अवसर मिलेंगे. विरोधी कार्य में अड़चन पैदा करेंगे.
उपाय- अनार का दान करें

Dhanu- The Emperor
रोजगार के नए अवसर मिलेंगे. विशिष्‍ट पद प्राप्ति के योग बन सकते हैं. रुके अधूरे काम में गति आएगी. आय व्‍यय का संतुलन बनाकर चलें. परिवार में किसी विवाद के कारण मन उदास रहेगा. निवेश लाभदायक.
उपाय- गुरु की सेवा करें

Makar- Temperance
आय पहले से बेहतर रहेगी. पुराना अनुभव कार्यों में लाभदायक सिद्ध हो सकता है. घर से दूर रहना पड़ सकता है. परिवार में आपसी प्रेम बढ़ेगा. दांपत्‍य जीवन में मधुरता रहेगी. सिरदर्द की समस्‍या हो सकती है.
उपाय- पिता के काम में सहयोग करें

Advertisement

Kumbh- The sun
विद्यार्थियों को प्रतियोगी परीक्षा में सफलता मिलेगी. किसी महिला मित्र की मदद से महत्‍वपूर्ण काम बनेंगे. नवीन वस्‍त्र, आभूषण की खरीदी का मन बन सकता है. व्‍यापार में साझेदारी से लाभ. पूजा पाठ में मन लगेगा.
उपाय- सतनजा का दान करें

Meen- Page of pentacles
पुराने मित्रों से मुलाकात होगी. सभी कार्यों में सफलता का समाचार ऊर्जा प्रदान करेगा. नए वस्‍त्र, आभूषण क्रय करने का मन बनेगा. सेहत कुछ परेशान कर सकती है. अधिकारी आपके काम से प्रसन्‍न रहेंगे.
उपाय- गायत्री मंत्र का जाप करें

 

Advertisement
Advertisement