scorecardresearch
 

टैरो राशिफल 6 अप्रैल 2022: सिंह राशि वालों को लेनदेन में आएगी मुश्किल, ऐसा रहेगा आपका दिन

Tarot Horoscope 6 april 2022: टैरो कार्ड कह रहे हैं कि मिथुन राशि वालों की व्यवसाय में ग्रह स्थिति ज्यादा अनुकूल नहीं है. इसलिए अभी कोई भी नए कार्य संबंधी योजना ना बनाएं. कोई भी मुश्किल आने पर घर के वरिष्ठता अनुभवी व्यक्ति की सलाह लेना उचित रहेगा. ऑफिस में अपने सहयोगियों के साथ वाद-विवाद की स्थिति ना बनने दें.

Advertisement
X
टैरो राशिफल
टैरो राशिफल

मेष - The Emperor
 
संतान की पढ़ाई अथवा करियर संबंधी उचित परिणाम मिलने से घर में उत्सव भरा माहोल रहेगा. दोस्तों के साथ पारिवारिक गेट टुगेदर तथा मनोरंजन संबंधी गतिविधियों में बेहतरीन दिन व्यतीत होगा. मानसिक और शारीरिक सुकून भी रहेगा.
 
उपाय : गणेशजी को कलम अर्पित करें

वृष - Reverse of Moon
 
किसी भी सरकारी नियम का लापरवाही से भी उल्लंघन न करें वरना बैठे बिठाए मुसीबत में पड़ सकते हैं. पड़ोसियों के साथ संबंधों में कटुता ना आने दे, अन्यथा सोसाइटी में आपकी छवि नकारात्मक बन सकती है. समय अनुसार चीजें व्यवस्थित होती रहेंगी.
 
उपाय: गौशला में दान करें

मिथुन - Seven of Cups
 
व्यवसाय में ग्रह स्थिति ज्यादा अनुकूल नहीं है. इसलिए अभी कोई भी नए कार्य संबंधी योजना ना बनाएं. कोई भी मुश्किल आने पर घर के वरिष्ठता अनुभवी व्यक्ति की सलाह लेना उचित रहेगा. ऑफिस में अपने सहयोगियों के साथ वाद-विवाद की स्थिति ना बनने दें.
 
उपाय: नारायण कवच का पाठ. करें

कर्क - Justice
 
कोई उधार दिया हुआ या अटका हुआ पैसा आज तकाजा करने पर हासिल को सकता है. आध्यात्मिक तथा वरिष्ठ लोगों के साथ कुछ समय व्यतीत करना बहुत ही सुकून देगा. किसी नजदीकी संबंधी के यहां धार्मिक समारोह में शामिल होने का अवसर भी मिलेगा.
 
उपाय: तुलसी में दीपक जलाए

Advertisement

सिंह - Four of Wands
 
अपना जनसंपर्क दायरा बढ़ाए. परंतु किसी के भी व्यक्तिगत मामले में अपना हस्तक्षेप करने से दूर रहे. इससे संबंधों में खटास आ सकती हैं. अगर प्रॉपर्टी के लेनदेन संबंधी कोई योजना बन रही है, तो अभी उस पर और अधिक सोच-विचार करने की जरूरत है.
 
उपाय: सूर्या को जल दें और आदित्य हृदय स्तोत्र का पाठ करें

कन्या - Knight of Pentacles
 
व्यवसायिक कार्यों के लिए समय ज्यादा अनुपम नहीं है. इसलिए कार्य क्षेत्र में कोई भी समस्या आने पर भाइयों अथवा नजदीक मित्रों का सहयोग आवश्यक है. उनकी सलाह से आपको कई परेशानियों से निजात मिलेगी. किसी भी तरह के गैरकानूनी कार्य में रुचि ना लें. वरना लेने के देने पड़ सकते है.
 
उपाय: वृक्षारोपण करें

तुला - Judgement
 
आज किसी ऐसे व्यक्ति से मुलाकात हो सकती है, जो कि आपके लिए फायदेमंद साबित होगी. कुछ नए विषयों पर जानकारियां हासिल होगी. पारिवारिक जिम्मेदारियों को घर के सदस्यों में बांटकर कुछ समय अपने लिए भी जरूर व्यतीत करें.विद्यार्थियों को स्कूल या कॉलेज की गतिविधियों में सिलेक्ट कर सकते हैं.
 
उपाय: शिव परिवार की पूजा दम्पति साथ me करें

वृश्चिक - Temperance
 
ज्यादा सोच-विचार करने की वजह से कुछ महत्वपूर्ण काम हाथ से निकल जाएंगे. क्योंकि सही समय पर सही निर्णय लेना भी जरूरी है. अपना आत्मविश्वास बनाए रखें. बैंक या निवेश संबंधी कोई काम ना होने से मन में झुंझलाहट रहेगी. आर्थिक मामलों में भी हाथ तंग रह सकता है.
 
उपाय: गाए के घी का दीपक विष्णु भगवान के समक्ष जलाएँ

Advertisement

धनु - The Lovers
 
कार्यक्षेत्र में आप जो मुकाम हासिल करना चाहते हैं. उसे पाने के लिए पूरी शिद्दत से प्रयास करें. निश्चित ही सफलता मिलेगी. पार्टनरशिप संबंधी कोई प्रपोजल भी आ सकता है. ऑफिस की गतिविधियां समय अनुसार पूरी होती जाएंगे.
 
उपाय: हरी सब्ज़ी का दान करें

मकर - Ace of Cups
 
संतान के भविष्य के प्रति काफी विचारवान रहेंगे और संतान से प्रेम करेंगे. काम के सिलसिले में आपको अच्छे नतीजे मिलेंगे लेकिन किसी व्यक्ति से झगड़ा भी हो सकता है, इसलिए सावधानी बरतें. इनकम अच्छी रहेगी और आपका आत्मविश्वास भी काफी बढ़िया रहेगा.
 
उपाय: गणेश जी को दूर्वा अर्पित करें

कुंभ - Five of Swords-
 
परिवार की जरूरतों को समझेंगे और उनके प्रति अपनी भावनाओं को जताएंगे. काम के सिलसिले में भी अच्छे नतीजे मिलेंगे और व्यापार में जबरदस्त तरक्की मिलेगी. परिवार के किसी बुजुर्ग की सेहत बिगड़ सकती है और वे बीमार पड़ सकते हैं.
 
उपाय: रामरक्षस्तोत्रा का पाठ करें

मीन - The Hermit
 
व्यवसायिक स्थल पर की गई मेहनत के उचित परिणाम ना मिलने से कुछ खिन्नता बनी रहेगी. परंतु उच्च अधिकारियों से संबंध मधुर बनाकर रखें, कोई सरकारी टेंडर या सरकारी संस्थाओं से संबंधित अनुबंध प्राप्त हो सकता है.
 
उपाय: गाए को हरा चारा खिलाएँ

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement