कन्या (Virgo):-
Cards:- Seven of cups
जीवन में किसी भी कार्य में आगे बढ़ते समय अनेक खतरे और चुनौतियां आगे रहती हैं. हमें पूरी सावधानी और सतर्कता के साथ उन खतरों का सामना करते हुए आगे बढ़ना हैं. सपनों को देखना और पूरा करना आपकी इच्छाशक्ति पर निर्भर करेगा. आने वाला समय भ्रम से बचने और अति आत्मविश्वास से बचने की भी चेतावनी दे रहा हैं. इस समय मिल रहे अनेक अवसरों में से सर्वश्रेष्ठ अवसर का चुनाव करें.
आपके सामने आए अवसरों में महत्वपूर्ण यह हैं, कि आप किसे चुनते हैं. ये बात आपके सम्मुख आए विवाह प्रस्तावों पर भी लागू हो सकती हैं. किसी भी कार्य को लेकर झूठी आशाओं के पीछे न रहें. दूसरों की बातों में आकर अपनी सोच को न बदलें. किसी बात को लेकर आप इतने महत्वकांक्षी हो गए हैं. कि इसे पूरा करने के लिए जल्दी और आसान तरीकों की तलाश कर रहे हैं. इस कश्मकश की स्थिति से बाहर निकलने के लिए पूरी मेहनत और लगन जरूरी हैं.
स्वास्थ्य: पेट में लगातार बने दर्द को सहन करना अब मुश्किल होने लगा हैं. चिकित्सक की सलाह छोटी सी शल्य चिकित्सा करने की हो सकती हैं.
आर्थिक स्थिति: किसी के विवाह में शामिल होना काफी महंगा पड़ सकता हैं. आपके कीमती सामान की चोरी होने की संभावना बन रही हैं.
रिश्ते: जीवनसाथी आपके मित्रों के साथ आपकी मित्रता को सीमित करने की बात कह रहा हैं. इस बात को लेकर अनबन हो सकती हैं.