सिंह (Leo):-
Cards :- Eight of cups
कार्य क्षेत्र में बढ़ रही राजनीति और नए अधिकारी का पक्षपात पूर्ण रवैया सभी के मन में रोष की स्थिति उत्पन्न कर सकता हैं. कोई भी इस नए माहौल से खुश नहीं लग रहा हैं. अपने कुछ सहयोगियों के साथ नई नौकरी की तलाश कर सकते हैं. नौकरी में पदोन्नति के साथ स्थानांतरण की सूचना मन में राहत ला सकती है. नई जगह और नए कार्य क्षेत्र में पुरानी यादों से दूर जाने का मौका मिल सकेगा. अतीत की यादें मन में तनाव को बढ़ा रही हैं. वक्त अभी प्रतिकूल चल रहा है. व्यवसाय में भी लगातार रुकावटें आ सकती हैं. किसी नए कार्य को शुरू करने के लिए वक्त अनुकूल नहीं है.
थोड़े समय पश्चात किसी नए कार्य की शुरुआत बेहतर परिणाम दे सकेगी. अतीत की यादों से बाहर निकलने का प्रयास कीजिए. वैवाहिक जीवन में संबंध विच्छेद की संभावना बन सकती है लंबे समय से जीवनसाथी के साथ चल रहा मतभेद अवसाद और तनाव को बढ़ता जा रहा हैं. समय के साथ अब स्थितियां सहनशीलता से बाहर हो रही है. इस स्थिति में आप दोनों आपसी सहमति से संबंध को खत्म करने का निर्णय ले सकते हैं. जो कि दोनों के लिए हितकारी सिद्ध होगा.
स्वास्थ्य : दुर्घटना में लगी चोट के कारण शल्य चिकित्सा होने की संभावना हैं. परिवार में किसी बड़े बुजुर्ग की तबीयत को लेकर काफी चिंता बनी हुई है.
आर्थिक स्थिति :कार्यों के समय पर पूरा न होने के कारण आर्थिक संकट बढ़ सकता है. कर्ज की अधिकता के चलते चिंताएं बढ़ती जा रही हैं.
रिश्ते : जीवन में इतनी कटुता आ चुकी है. कि किसी भी रिश्ते पर विश्वास करने की हिम्मत ही नहीं होती है. प्रेम संबंधों में कलह बढ़ता ही जा रहा है . माता-पिता के साथ वक्त बिता सकते है.