सिंह (Leo):-
Cards:- Sevan of cups
मन में आगे के जीवन को लेकर भ्रम की स्थिति बन रही हैं. वर्तमान समय में कार्यों में मिली असफलता ने आत्मविश्वास में कमी ला दी हैं. जिसके चलते आने वाले किसी भी अवसर को प्राप्त करने में खुद को अक्षम मान सकते हैं. इस समय ईश्वर में अपनी आस्था मजबूत कीजिए. जिसके चलते आप अपने कार्यों को बिना किसी दुविधा के पूरा कर पाएंगे. थोड़ा समय खुद की शांति के लिए भी निकालिए. जल्द ही आपके सम्मुख अवसरों का अंबार लग सकता हैं. ऐसे में महत्वपूर्ण यह हैं, कि आप किसी चुनते है. जो आगे भविष्य में आपके लिए सर्वाधिक सुखदायी सिद्ध हो. झूठी आशा,गलत निर्णयों और भावुकताभरी कल्पनाओं के चक्कर में किसी उपयुक्त अवसर का भरपूर लाभ न उठा पाना आपको अवसाद का शिकार कर सकता हैं. दूसरों की बातों में आकर अपने फैसलों को प्रभावित न होने दें. यदि कोई दुविधा हैं. तो किसी अनुभवी व्यक्ति की सलाह ले सकते हैं.