मेष (Aries):-
Cards:- The Star
यदि आप पूरी लगन और तन्मयता से किसी कार्य को करते है तो उसके बारे में ज्यादा जानकारी न होते हुए भी आप उसमें सफलता प्राप्त कर सकते हैं. आने वाला समय नए अवसर और बदलाव लेकर आ रहा है. यदि नौकरी में परेशानी चल रही है या फिर रिश्ते पहले से ज्यादा खराब हो चले है तो अब आपको जल्द ही सब कुछ बेहतर होता नजर आएगा. नए व्यवसाय को शुरू करने की उम्मीद लंबे समय से बनी हुई है. वहां भी अब कुछ शुरुआत होती दिखाई देगी. जीवनसाथी की व्यस्तता नौकरी या व्यवसाय में बढ़ सकती है. इस समय थोड़ा आराम करके अपना अवलोकन करना आगे की योजनाओं के लिए अच्छा रहेगा. अगर आप इस सोचते है कि आप जिस जगह ,परिस्थिति या जिन लोगों के साथ आगे बढ़ रहे है. वो आपके अनुसार नहीं है तो आप गलत है. बस देखने का नजरिया बदलने की जरूरत है. विवाह के लिए प्रस्ताव मिल सकता है. प्रिय के साथ विवाद होने पर जो भी तनाव बढ़ता जा रहा है. वहां अब समझौता होने की संभावना बनी हुई है.
स्वास्थ्य: गर्भवती महिला विवाह में शामिल होते समय काफी सावधानी रखें. जल्दी-जल्दी चलना फिरना परेशान कर सकता है.
आर्थिक स्थिति: पारिवारिक संपत्ति का हिस्सा मिल सकता है.नए घर खरीदने की योजना बन सकती है.
रिश्ते: नए प्रेम संबंध बन रहे है. मित्रों के साथ कहीं दूर घूमने की योजना बन रही है.