कुंभ (Aquarius):- Cards:- Seven of Cups
कभी-कभी सामने आए अवसरों में से लुभावने अवसरों का चयन लाभदायक अवसरों की जगह हो सकता हैं. इसे समय पर सही चयन न कर पाना उन अवसरों को आपसे दूर कर देता है. दूसरों की बातों को सुनकर उन पर हमेशा बिना सोचे समझे अमल करना आपको परेशानी में डाल सकता है. कुछ अवसर जल्द ही आ सकते है. उनमें से कुछ अवसर आगे चलकर आपको काफी अच्छा लाभ दे सकते हैं. सभी अवसर काफी लुभाने और लाभ देने वाले हैं. उनमें से श्रेष्ठ अवसर का चयन कर आगे बढ़ने का प्रयास कीजिए.
कुछ अवसर जितने बेहतर और लुभावने हैं. उतने ही जोखिमपूर्ण होने की संभावना हो सकती है. कार्य क्षेत्र में कुछ सहयोगी आपकी कार्य कुशलता से ईर्ष्या कर सकते हैं. उच्च अधिकारियों द्वारा की गई आपकी प्रशंसा उनके मन में आपके खिलाफ क्रोध उत्पन्न कर सकती है. सहयोगियों के साथ अच्छा व्यवहार बनाए रखें साथ ही जरूरत पड़ने पर उनकी मदद करने से भी ना हिचके. आपको अपने प्रेम संबंध में छल की आशंका हो रही हैं. लोगों की देखा देखी कर अपने खर्च को ना बढ़ाएं. पारिवारिक जीवन में सब कुछ शांत और सामान्य है.
स्वास्थ्य : स्वास्थ्य को लेकर थोड़ी परेशानी हो सकती है आंखों में किसी तरह की परेशानी काफी परेशान कर सकती है. सावधानी रखें.
आर्थिक स्थिति: किसी योजना में यदि कम समय में पैसों को दुगुने करने के लुभावने वायदे नजर आएं. तो उनसे बचकर रहें. पैसों का निवेश सोच समझकर करें.
रिश्ते: किसी भी बाहरी व्यक्ति को आपके परिवार या कार्य में हस्तक्षेप ना करने दें. प्रिय के साथ किसी दोस्त को लेकर अनबन हो सकती है.