scorecardresearch
 

Tarot Rashifal 16 March 2025 Vrishchik (Scorpio): वृश्चिक वालों को कर्ज से मिलेगी राहत, जानिए आर्थिक स्थिति कैसी रहेगी

Tarot Rashifal 16 March 2025 Vrishchik (Scorpio): वृश्चिक वालों को जिसके चलते मन में काफी दुविधा हो सकती है. आपके कार्य में जल्द ही सफलता मिलती दिखाई दे सकती हैं. आप अपने इष्ट देव में काफी आस्था और श्रद्धा रखते है.

Advertisement
X
Tarot Horoscope
Tarot Horoscope

वृश्चिक (Scorpio):-
Cards:- The Hierophant

किसी नए कार्य को शुरू करने में थोड़ा डर कार्य की सफलता को लेकर हो रहा था. जिसके चलते मन में काफी दुविधा हो सकती है. आपके कार्य में जल्द ही सफलता मिलती दिखाई दे सकती हैं. आप अपने इष्ट देव में काफी आस्था और श्रद्धा रखते है. जीवन में भाग्य से ज्यादा कर्म को महत्व देते आए है. कार्य को अच्छा करने में विश्वास रखते आए है और फल की प्राप्ति अपने ईश्वर पर छोड़ देते हैं. यही आपकी सकारात्मकता और श्रद्धा पूर्ण सोच आपके कार्यों को सफल बना देती है. आपके घर परिवार में किसी धार्मिक आयोजन की तैयारी हो  सकती है. धैर्य और संयम के साथ अपने विचारों को अपने लक्ष्य तक ले जाने के लिए लगातार प्रयासरत रहे. अपने गुरु और बड़े बुजुर्ग लोगों का हमेशा सम्मान कीजिए. किसी अनुभवी या गुरु की सलाह से कार्य क्षेत्र में आ रही समस्या का निराकरण हो सकता है. उच्च अधिकारियों की प्रशंसा प्राप्त हो सकती है. मन काफी प्रफुल्लित रह सकता है. 

Advertisement

स्वास्थ्य : परिवार के बड़े सदस्य की गिरती तबियत से काफी चिंता हो सकती है.  आंखों से संबंधित किसी भी परेशानी को अनदेखा न करें. 

आर्थिक स्थिति: आर्थिक स्थिति में सुधार आता नजर आ सकता है. किसी नई दुकान को खरीद सकते है. कर्ज से मुक्ति मिल सकती है. 

रिश्ते : शक और क्रोध के चलते प्रेम सम्बन्ध में कड़वाहट बढ़ चुकी है.  दोनों एक दूसरे से बात करने को भी तैयार नहीं है. पिता के साथ कही घूमने जाने की योजना बन सकती है. 
 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement