scorecardresearch
 

टैरो राशिफल 15 जून 2025: मेष राशि वाले लोगों को मिल सकती है सफलता, जानें कैसा जाएगा आज का दिन

Tarot horoscope 15 जून 2025: आप जिन स्थितियों से इस समय गुजर रहे हैं. उनके बातें में सामने वाले को समझाना आपके लिए आसान नहीं हो रहा हैं. कार्यों की धीमी गति कार्य के पूरा होने में विलंब कर रही हैं. जिसके चलते अच्छी सफलता प्राप्त होने की उम्मीद कम नज़र आ रही हैं. कार्य क्षेत्र में अचानक से हो रहे बदलाव आपको परेशान कर रहे हैं.

Advertisement
X
Aries Tarot Horscope
Aries Tarot Horscope

मेष (Aries):-
Cards:- The Moon

किसी बात के कारण आप इस समय काफी परेशान हो सकते हैं. आप जिन स्थितियों से इस समय गुजर रहे हैं. उनके बातें में सामने वाले को समझाना आपके लिए आसान नहीं हो रहा हैं. कार्यों की धीमी गति कार्य के पूरा होने में विलंब कर रही हैं. जिसके चलते अच्छी सफलता प्राप्त होने की उम्मीद कम नज़र आ रही हैं. कार्य क्षेत्र में अचानक से हो रहे बदलाव आपको परेशान कर रहे हैं. किसी सहयोगी का पक्षपातपूर्ण व्यवहार सभी लोगों को नापसंद हो सकता हैं. लेकिन इस सहयोगी की चापलूसी के चलते कुछ अधिकारी जन अन्य लोगों के बारे में इसकी राय को ज्यादा महत्व देते आए है. जिसके चलते आप इस नौकरी से असंतुष्ट हो सकते हैं. प्रिय के साथ अपने रिश्ते में सुधार लाने के प्रयास कर सकते हैं. अतीत में किसी अन्य के साथ बने प्रेम संबंध की छाया आपके वर्तमान प्रेम संबंध पर पड़ सकती हैं. इस समय यदि आप खुद अपने अतीत की बातें अपने प्रिय को बता देते हैं. तो आगे रिश्ता अच्छा चलता रहेगा. 

Advertisement

स्वास्थ्य: किसी नुकीली वस्तु से चोट लगने के कारण हाथ के अंगूठे में सूजन आ सकती हैं. घरेलू उपचार कर इस सूजन को कम करने का प्रयास कर सकते हैं. 

आर्थिक स्थिति: इस समय पैसों की व्यवस्था को लेकर परेशान हो सकते हैं. मित्रों से कर्ज मांगने की सोच बना सकते हैं. 

रिश्ते: जीवनसाथी के व्यवहार में बढ़ती जा रही कड़वाहट आपके मन में उसको लेकर चिढ़ बढ़ती ही जा रही हैं. अपने व्यवहार को संयमित करने की पूरी कोशिश कर रहे हैं.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement