मेष (Aries):-
Cards:- Four of wands
काफी समय बाद परिवार में विवाह की शहनाइयां बजने जा रही हैं. सभी लोग इस उत्सव की तैयारियों में व्यस्त हो रहे हैं.किसी नए कार्य की शुरुआत करने की कोशिश सफल होने वाली हैं.जल्द ही आप नई शुरुआत करेंगे.नई नौकरी की तलाश भी पूरी होने वाली हैं.कुछ समय से यदि उच्च अधिकारी या किसी सहयोगी के साथ यदि कोई तनाव या मतभेद बना हुआ था.तो उसका समाधान मिल सकता हैं.स्थिति पहले से बेहतर हो जाएगी.परिवार के साथ किसी संपत्ति को खरीदने की बात कर सकते हैं.ये संपत्ति काफी अच्छी साबित होगी.छोटे भाई की संगत कुछ बुरे लोगों से होने से उसके व्यवहार में काफी बदलाव महसूस कर सकते हैं.सामने वाले को समझने की कोशिश असफल हो सकती हैं.किसी बड़े व्यक्ति से उसको समझने की बात कर सकते हैं.किसी नए व्यक्ति के साथ मुलाकात जल्द ही मित्रता में बदल सकती हैं.ये मित्रता आगे काफी फायदेमंद साबित होगी.
स्वास्थ्य: बार बार बुखार आने के चलते चिकित्सक ने कुछ जरूरी जांचे करवाने की सलाह दी हैं.बच्चों को बदलते मौसम में बचा कर रखें.
आर्थिक स्थिति: किसी पुश्तैनी जमीन के सौदे से अच्छा फायदा हो सकता हैं.इस धन को सही जगह निवेश की योजना बना रहे हैं.
रिश्ते: प्रिय के दूर जाने से उसकी कमी महसूस कर सकते हैं.उससे जल्द ही मुलाकात की योजना बना रहे हैं.