मेष (Aries):- Cards:-Strength
किसी परिस्थिति में खुद को असहाय महसूस कर रहे है. किसी करीबी के बिगड़ते स्वास्थ्य ने चिंता में डाल दिया है. किसी नए कार्य में अपने मित्र से सलाह ले सकते हैं. व्यवसाय में किसी बड़े आर्थिक लाभ के अवसर का संयोग बनता नजर आ रहा है. अकेले ही अपनी हिम्मत और लगन के बल पर किसी नए कार्य की शुरुआत करने जा रहे है. इस कार्य में अच्छा धनलाभ तो प्राप्त होगा ही, पर साथ में जोखिम भी है. परिजनों से इस विषय पर सलाह मशवरा कर सकते है. किसी बात को लेकर चिंता हो सकती है. भाइयों के बीच संपत्ति को लेकर विवाद की स्थिति बन रही है. इस विवाद को टालने का प्रयास कर सकते है. कार्य क्षेत्र में आया नया उच्च अधिकारी काफी कठोर स्वभाव का है. ऐसा आपको महसूस हो सकता है. इस अधिकारी के साथ अपने रिश्ते को बेहतर बनाने का प्रयास कर रहे हैं. पिता के साथ संबंध पहले से खराब हो सकते है.
स्वास्थ्य: पैरो में मोच आने से दिनचर्या बिगड़ सकती है. चढ़ते उतरते समय सावधानी रखे.
आर्थिक स्थिति: पैसों के लेनदेन को लेकर किसी मित्र से अच्छी खासी बहस हो सकती है. सामने वाला समय पर पैसे वापस करने की नीयत नहीं रख रहा है.
रिश्ते: परिजनों के साथ किसी धार्मिक स्थल की यात्रा कर सकते है. मित्र की शादी की तैयारियों में व्यस्त हो सकते है.