scorecardresearch
 

Tarot Rashifal 12 march 2025 vrishabh (taurus): मानसिक तनाव कार्यों को प्रभावित कर सकता है, धैर्य से काम लें

Tarot Rashifal 12 march 2025 vrishabh: अब जब आपको चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है तो आपको अपने पैसे को खोने का डर लग रहा है. थोड़े समय धैर्य और संयम रखें. किसी भी कार्य को गति पकड़ने में थोड़ा समय लगता है. जल्दबाजी न करें.

Advertisement
X
Know from Tarot card reader how will the day be for Taurus people today?
Know from Tarot card reader how will the day be for Taurus people today?

वृषभ (Taurus):-
Cards:- Knight of pentacles

किसी मित्र के साथ साझेदारी में लगाया गया धन कार्य की धीमी गति के चलते अभी अटका हुआ है. अपने मित्र पर आपको काफी विश्वास रहा है. इस वजह से आप अभी उससे अपना धन नहीं मांग रहे है. कार्य क्षेत्र में आ गई किसी समस्या के समाधान के किसी अनुभवी व्यक्ति को मध्यस्थ बनाकर इसे हल करने पर विचार कर सकते है. अपने बिना पूरी जानकारी प्राप्त किए एक नए व्यवसाय में अपनी जमा पूंजी निवेश कर दी.

Advertisement

अब जब आपको चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है तो आपको अपने पैसे को खोने का डर लग रहा है. थोड़े समय धैर्य और संयम रखें. किसी भी कार्य को गति पकड़ने में थोड़ा समय लगता है. जल्दबाजी न करें. किसी कार्य की योजना बनाने से पूर्व थोड़ा रुक कर योजना के सभी पहलुओं का आकलन कर रहे है. जिससे योजना में कोई भी त्रुटि न रह जाए. पूर्व में किसी योजना की असफलता ने अच्छा आर्थिक नुकसान पहुंचाया हुआ है. 

स्वास्थ्य : स्वास्थ्य समस्याएं बढ़ती ही जा रही है. मानसिक तनाव और अवसाद कार्यों को प्रभावित कर सकता है. 

आर्थिक स्थिति : काफी बड़ी धन राशि व्यवसाय में फंस चुकी है. मन की शांति भंग हो चुकी है. उठाए हुए कर्जे को लेकर चिंता बढ़ती जा रही है. 

रिश्ते : अवसाद और तनाव के चलते किसी के साथ भी अच्छा व्यवहार नहीं कर रहे है. जरा जरा सी बातों पर क्रोधित होने के कारण परिजन आपसे परेशान हो चुके है. 

Live TV

Advertisement
Advertisement