मीन (Pisces):-
Cards:- Knight of swords
विचारों के भंवर में खुद को अकेला महसूस कर सकते है. मन में विचारों की तेज गति जीवन को असंतुलित बना रही है. इसके कारण विचारों में नकारात्मकता आने लगी है. किसी भी कार्य में संतुष्टि महसूस नहीं हो रही है. परिवार के सदस्यों के साथ भी व्यवहार उतना सौहार्यपूर्ण नहीं रह गया है. बात बात पर चिड़चिड़ाने और गुस्सा करने लगे है. अपने क्रोध और वाणी पर नियंत्रण रखें. ऐसा न हो कि आप अपने कार्य क्षेत्र में अपनी इसी नकारात्मक सोच के चलते नौकरी से हाथ धो बैठे. इस प्रतिकूल स्थिति के चलते काफी परेशान हो सकते है. नौकरी में काफी समय से पदोन्नति न होने के कारण मन काफी व्यथित है. जल्द ही समय की प्रतिकूलता अब आपके पक्ष में होने लगेगी. सभी कार्यों में तेजी आने लगी है. कुछ समय पूर्व किसी योजना को बनाने के बाद उस पर कार्य नहीं किया था. अब उन सभी कार्यों को पूरा कर सकते है. अपने विचारों को सकारात्मक बनाए. जो कुछ भी पूर्व में हुआ है उससे सबक लेकर आगे बढ़े.
स्वास्थ्य: कार्य की अधिकता और अधिक सोचने के कारण मानसिक तनाव बढ़ सकता है. अपनी दिनचर्या और खानपान में संतुलन बनाए.
आर्थिक स्थिति: नौकरी में चल रही परेशानी आपको आर्थिक रूप से चिंतित कर रही है. बढ़े हुए खर्चों पर लगाम लगाएंगे.
रिश्ते: जीवन में किसी तीसरे की उपस्थिति से जीवनसाथी के साथ रिश्ते खराब होने लगे है. आपसी बातचीत कर अपने रिश्ते को सुधारने का प्रयास कर सकते है.