कुंभ(Aquarius):- Cards:-Nine of Cups
किसी कार्य की सफलता को लेकर लंबे समय से चिंतित थे. जल्द ही कार्य में अच्छी सफलता आती नजर आएगी. आपके पास कार्य से संबंधित असीम संसाधन प्राप्त हैं फिर भी आप इन संसाधनों से दूसरों की मदद नहीं देना चाहते हैं. हो सकता है कि पूर्व में आपकी परेशानियों में किसी ने आपकी सहायता नहीं की हो. तब भी इस तरह के व्यवहार से आपको अपने आप को बचाना चाहिए. सफलता प्राप्त करने का नशा इतना अधिक अपने दिमाग पर हावी ना कर ले. कि अपने की पूर्व परिस्थितियों से कम हुई है. जिस महत्वाकांक्षा की पूर्ति के लिए अपने कठिन परिश्रम किए है.
उस कठोर परिश्रम का फल आपको प्राप्त होने वाला है. इसलिए जीवन में संतोष और प्रसन्नता दिखाई दे रही है. सभी चीजों के साथ इस बात को समझने की भी आवश्यकता है. कि अभी तक आपने जो भी कुछ प्राप्त किया है. उसमें दूसरों का भी सहयोग है. इसलिए आपको अपनी खुशियों संसाधनों को अपने सहयोगियों और परिजनों के साथ बांटना भी चाहिए.
स्वास्थ्य: स्वास्थ्य में पहले से सुधार आता हुआ नजर आ रहा है. पूर्व की सभी स्वास्थ्य समस्याओं से निजात मिलती नजर आएगी.
आर्थिक स्थिति: रुका हुआ पैसा वापस मिल सकता है. परिवार की किसी बड़ी महिला से कीमती वस्तु उपहार में मिलेगी.
रिश्ते: बहन की शादी को लेकर काफी चिंतित है. सामने आ रहे प्रस्ताव में से सही प्रस्ताव का चयन परेशानी भरा माहौल बनाए हुए हैं.