scorecardresearch
 

टैरो राशिफल 11 जून 2025: तुला वाले अनुभवी व्यक्ति की सलाह लें, जानें कैसा रहेगा आपका दिन

Tarot horoscope 11 जून 2025: अचानक से परिस्थितियां आपके विपरीत हो चली हैं.किसी नए कार्य में सफलता अपेक्षानुसार नहीं प्राप्त हो पाई हैं.जिससे मन काफी व्याकुल हो चला है.कोई धूर्त व्यक्ति ने अपनी चालाकी से आपके कार्यों में रूकावटें उत्पन्न कर सकता हैं.इस व्यक्ति पर आप अतिविश्वास करते आए हैं.

Advertisement
X
Know from Tarot card reader for which zodiac signs will be lucky today?
Know from Tarot card reader for which zodiac signs will be lucky today?

तुला (Libra):-
Cards:- The Moon

अचानक से परिस्थितियां आपके विपरीत हो चली हैं.किसी नए कार्य में सफलता अपेक्षानुसार नहीं प्राप्त हो पाई हैं.जिससे मन काफी व्याकुल हो चला है.कोई धूर्त व्यक्ति ने अपनी चालाकी से आपके कार्यों में रूकावटें उत्पन्न कर सकता हैं.इस व्यक्ति पर आप अतिविश्वास करते आए हैं.आपके कुछ करीबी लोगों ने इस व्यक्ति से सावधान रहने की सलाह दी थी.पर आपने उन बातों को अनसुना कर दिया था.स्थितियां अभी अनुकूल हैं.इस समय शांतचित्त होकर जीवन की सभी स्थितियों का भली प्रकार से जायजा लेकर आगे के लिए सही निर्णय लीजिए.हो सकता हैं, कि अभी आपके समक्ष अंतर्द्वंद्व की स्थिति निर्मित होने से आप निर्णय नहीं ले पा रहे हो.तो थोड़ा ठहरकर किसी अनुभवी व्यक्ति की सलाह ले सकते हैं.इस समय यदि आपका अंतर्मन कोई बात पर जोर दे रहा हो.तो उसको समझने का अवश्य प्रयास करें.अंतर्मन की आवाज ईश्वर से जुड़ी हुई होती हैं.इसलिए उसको हमेशा अनसुना करना ठीक नहीं हैं.जल्द ही आपके कार्यों में गति आने लगेगी.और वो सफलता के करीब हो जाएंगे.थोड़ा धैर्य और संयम बनाए रखें.

Advertisement

स्वास्थ्य: किसी विषैले कीड़े के काटने से शरीर पर लाल चकत्ते उठ सकते हैं.घरेलू उपचार की जगह किसी अच्छे चिकित्सक से परामर्श लें.

आर्थिक स्थिति: आपका कोई मित्र आपसे एक बड़ी धनराशि उधार ले गया हैं.अब काफी समय बाद बार बार संपर्क करने पर भी उसका कोई पता नहीं चल पा रहा हैं.

रिश्ते: परिवार में किसी बाहरी व्यक्ति का जरूरत से ज्यादा हस्तक्षेप आपस में अनबन करा सकता हैं. ऐसे लोगों से थोड़ा सावधान रहें.

Live TV

Advertisement
Advertisement