वृषभ (Taurus):-
Cards:- The Hanged Man
अपनी जिद्द के आगे आप सबकी बात को अनसुना करते आए हैं. सामने वाला आपके इस व्यवहार से अब काफी हद तक परेशान होने लगा हैं. जिसके चलते काफी तनाव हो सकता हैं. किसी करीबी के समझने पर आपने अपने व्यवहार में बदलाव लाने का निश्चय किया है. कार्य क्षेत्र में चल रहा पक्षपात पूर्ण वातावरण आपको चिढ़ा सकता हैं. जिसके चलते आपके कार्य प्रभावित होने लगे है. अब आपने किसी के भी व्यवहार को लेकर खुद की सोच बदलने की कोशिश बंद कर दी है. जिसके चलते कार्यों में आ रही रुकावटें समाप्त हो सकती हैं. दूसरों के व्यवहार और आचरण का खुद पर ज्यादा प्रभाव न पड़ने दें. कोई बात यदि ज्यादा परेशान कर रही है. तो किसी अनुभवी व्यक्ति की सलाह ले सकते है. परिवार में आया नया व्यक्ति अपने अकड़ूं व्यवहार के चलते परिवार के बड़े व्यक्ति की डांट खा चुका है. जिससे उसके स्वभाव में थोड़ा सा अंतर देखने को मिलेगा.
स्वास्थ्य: नींद का चक्र काफी बिगड़ गया है. समय पर नींद न आने के कारण शरीर में थकान महसूस हो सकती हैं.
आर्थिक स्थिति: पैसों की छोटी-छोटी बचत कर सकते है. इससे बच्चों की भी खर्चो को सीमित करने की आदत पड़ सकती है.
रिश्ते: जीवनसाथी की क्लेश करने की आदत दिन प्रतिदिन बढ़ती ही जा रही हैं. रोजरोज के लड़ाई झगड़े आपके कार्य को प्रभावित कर सकते है.