scorecardresearch
 

Tarot Rashifal 09 June 2025 Makar(Capricorn): मकर राशि वालों की आर्थिक स्थिति ठीक रहेगी, जानिए कैसा रहेगा आज का दिन

Tarot Rashifal 09 June 2025 Makar(Capricorn): किसी कार्य में कुछ कठोर निर्णय लेने पड़ सकते हैं. भावनाओं पर नियंत्रण रखें. आने वाले संघर्षों से लोहा लेने का समय आ गया हैं.

Advertisement
X
मकर राशि
मकर राशि

मकर (Capricorn):-
Cards:- Ace of swords

Advertisement

आपका आत्मविश्वास आपको हर कठिन से कठिन परिस्थिति  में हिम्मत देता हैं. इसी ऊर्जा  और मनोबल के साथ कुछ नया शुरू करने की इच्छा के साथ आगे बढ़ सकते हैं. आपको अपने व्यवहार नम्र बनाने की जरूरत है. जीवन में आए परिवर्तन को स्वीकार करें. लोगों को माफ करने की नीयत रखें. कुछ नए अवसर तेजी से सामने आ सकते हैं. यहां पर आपको अपनी समझदारी और तत्परता का परिचय देना होगा. जरा सी भी चूक अवसर को आपके हाथ से जा सकते हैं. किसी कार्य  में कुछ कठोर निर्णय लेने पड़ सकते हैं. भावनाओं पर नियंत्रण  रखें. आने वाले संघर्षों से लोहा लेने का समय आ गया हैं. निश्चय ही आप उन्हें अपने पक्ष में सकारात्मक रूप से मोड़ लेने में सक्षम होंगे. अपनी पूरी शक्ति के साथ जुड़ जाइए और जरूरत पड़ने पर सख्त फैसले लेने से भी न हिचकिचाइए. अपने डर पर आत्मविश्वास को हावी होने दें. 

Advertisement

स्वास्थ्य: कोहनी में लगी चोट अभी भी दर्द दे सकती हैं. मौसम के बदलते मिजाज के कारण बुखार होने की संभावना बन रही हैं. 

आर्थिक स्थिति: आर्थिक स्थिति ठीक रहेगी. किसी को दिया हुआ पैसा समय पर नहीं मिल पाएगा. व्यर्थ के खर्चो पर नियंत्रण रखें. 

रिश्ते : आपके रूखे स्वभाव के चलते सभी परिजन परेशान हैं. परिवार में कार्य करने वाले किसी व्यक्ति से अनबन हो सकती हैं. 
 

Live TV

Advertisement
Advertisement