वृषभ (Taurus):-
Cards:- Judgement
अपने अतीत से आए किसी व्यक्ति से मिलने को मन व्याकुल हो सकता हैं. हो सकता हैं, कि आपके किसी ऐसे प्रश्न का जवाब उसके पास हो. जिसको लेकर आप आज परेशान हो रहे हैं. दूसरों की बातों में आकर अपने फैसले न बदलें. यदि कोई आपके किसी करीबी के बारे में गलत बात कर रहा है. तो पहले सारी सच्चाई जानने का प्रयास करें. उसके बाद ही कोई कदम उठाए. बिना सोचे समझे किसी भी बात का आप दूसरों के ऊपर ना लगे इससे आपके संबंध अन्य लोगों से बिगड़ सकते हैं पत्नी के साथ न्यायालय में चल रहे प्रकरण में सामने वाला पक्ष बेइमानी करने की कोशिश कर सकता है. थोड़ा सजग रहें. किसी की चालों में ना आए. यदि कोई आपको आपके कार्य से भटकाने की कोशिश कर रहा है. तो उसकी चिकनी चुपड़ी बातों में आकर अपने लक्ष्य से ध्यान न हटाए. यदि आप अपने लक्ष्य की तरफ पूरी तरह केंद्रित रहते हैं. तो जल्द ही काफी अच्छी सफलता आपको प्राप्त हो सकती है.
स्वास्थ्य: जरूर से ज्यादा तला भुना खाना आपके स्वास्थ्य को नुकसान पहुंचने लगा है. अपने खान-पान की आदतों में सुधार लाएं.
आर्थिक स्थिति: मित्र को दिया गया उधार अभी वापस नहीं मिल पा रहा है. जिससे आप थोड़े परेशान हो सकते हैं. संतान की शिक्षा के लिए बचत कर सकते हैं.
रिश्ते: जीवनसाथी के परिजनों के साथ किसी बड़े आयोजन की तैयारी कर सकते हैं. इस आयोजन में सभी लोग काफी उत्साहित नजर आएंगे.