scorecardresearch
 

टैरो राशिफल 05 जुलाई 2025: मीन राशि वालों को नौकरी में पदोन्नति की सूचना मिल सकती है, अकेला महसूस न करें

टैरो राशिफल 05 जुलाई 2025: किसी नए कार्य के चलते किसी बड़े बुजुर्ग की निगरानी में काम करना पड़ रहा हैं. इसके चलते खुद को अक्षम मान सकते हैं. अपने इन नकारात्मक विचारों को खुद से दूर रखें.यदि आज किसी कार्य में मनचाही सफलता नहीं मिली तो आगे भी नहीं मिलेगी ऐसा नहीं होगा.

Advertisement
X
Pisces Tarot Horscope
Pisces Tarot Horscope

मीन (Pisces):-

Cards:- The Moon 

किसी की मदद करके ये उम्मीद न करें. कि वो भी आपके बुरे समय में आपकी मदद करें. किसी नए मकान को लेने की योजना पूरी हो सकती हैं. किसी नई योजना को लागू करते समय थोड़ी सावधानी रखें.जल्दबाजी में किसी कार्य के लिए स्वीकृति न दें. घर में कार्य करने वाले लोगों के साथ यदि आपका व्यवहार सही नहीं हैं. तो उसको सही कीजिए. किसी ने यदि पूर्व में आपके साथ कुछ बुरा कार्य किया हुआ हैं.तो उससे बदला लेने की प्रवृत्ति को बढ़ावा न दे. किसी नए कार्य के चलते किसी बड़े बुजुर्ग की निगरानी में काम करना पड़ रहा हैं.इसके चलते खुद को अक्षम मान सकते हैं. अपने इन नकारात्मक विचारों को खुद से दूर रखें.यदि आज किसी कार्य में मनचाही सफलता नहीं मिली तो आगे भी नहीं मिलेगी ऐसा नहीं होगा. आपकी मेहनत और ईमानदारी आपको अच्छे प्रतिफल तक ले जा सकती हैं.अपने आप को कभी अकेला महसूस न करें.

Advertisement

स्वास्थ्य: बारिश के मौसम में फिसलने के कारण एक पैर के घुटने पर काफी सूजन आ गई हैं. आपको फ्रैक्चर होने का डर लग सकता हैं.

आर्थिक स्थिति: जल्द ही नौकरी में पदोन्नति की सूचना मिलने वाली हैं. ये पदोन्नति बड़े लाभ के साथ आ सकती हैं.

रिश्ते: विवाह संबंध तय होने के बाद किसी कारण से टूट सकता हैं. इस बात को लेकर मन उदास हो सकता हैं.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement