वृश्चिक (Scorpio):-
Cards:- The Hanged Man
चारों तरफ से विचारों की नकारात्मकता घेर सकती हैं. कार्यों को पूरा करने के लिए हिम्मतऔर मनोबल को बढ़ावा दीजिए. किसी भी स्थिति में अपने कदम पीछे न हटाएं. प्रिय के साथ रिश्ते में बढ़ते तनाव को कम करने का प्रयास करें. परिजनों के साथ किसी अच्छी यात्रा पर जाने की योजना नई ऊर्जा और उत्साह को बढ़ा सकती हैं. किसी नए व्यवसाय को शुरू करने की इच्छा गैर पारंपरिक व्यवसायों की तरफ ध्यान आकर्षित कर सकती है.
अपने आसपास के लोगों पर सोच समझकर भरोसा करें. वैवाहिक जीवन में वैचारिक मतभेद बढ़ सकते हैं. इस समय दोनों रिश्ते में तालमेल बना कर चलें. किसी नई संपत्ति को खरीदने करने की सोच रहे है. तो उसके लिए ऋण ले सकते है. कुछ लोगों के साथ व्यक्तिगत सम्बन्ध संवेदनशील और नाजुक रहेंगे. किसी भी तरह का निवेश करने से पहले उस योजना के बारे में अच्छे से जानकारी लें.
स्वास्थ्य: स्वभाव से गुस्से और तनाव को कम कीजिए. दोनों ही स्वास्थ्य के लिए अच्छे नहीं है.
आर्थिक स्थिति: कहीं से धन की व्यवस्था कर मकान में कुछ कार्य करवाने की सोच रख रहे हैं. बेकार के खर्चों को नियंत्रित कीजिए.
रिश्ते: जीवनसाथी के साथ किसी धार्मिक स्थल की यात्रा की योजना अभी किसी कारण से अटक सकती हैं.