तुला (The sun)
कार्यक्षेत्र
मार्केटिंग अथवा मीडिया से संबंधित कार्यों को बहुत ही सावधानी से करें या स्थगित ही रखें. किसी भी नए काम को शुरू करने के लिए अभी समय अनुकूल नहीं है. अचानक ही किसी व्यक्ति से मुलाकात में बिजनेस संबंधित योजनाओं का आदान-प्रदान होगा. आज कलात्मक अभिव्यक्ति को प्रकट करने का अवसर मिलेगा.. क्रोध एवं उत्तेजना पर नियंत्रण रखें. दूसरों के कार्य में हस्तक्षेप से बचें. कार्य सिद्धि से आत्मविश्वास बढ़ेगा. यात्रा का योग है. परिश्रम अधिक होगा.आज जूते के व्यापारियों को संघर्ष करना पड़ सकता है .
आर्थिक
कारोबार में कुछ आर्थिक मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है. आज के दिन आर्थिक योजनाएं सफल होंगी. धन लाभ का योग दोपहर के बाद बनता नज़र आता है. किसी को पैसे उधार आज ना दें. किसी और के साथ काम में पैसे लगाने से पहले एक बार सोच विचार ज़रूर कर लें.
पारिवारिक
वार्तालाप करते समय उचित शब्दों का ही चयन करें. अन्यथा व्यर्थ ही वाद-विवाद जैसी स्थिति बन सकती है. संतान से संबंधित परेशानी में उसका मार्गदर्शन करना तथा मनोबल बढ़ाकर रखना आपका दायित्व है. पुराने दोस्तों से मुलाक़ात हो सकती है . विदेश जाने के लिए वीज़ा मिल सकता है . माता पिता के साथ समय बिताने का मौक़ा मिलेगा. किसी मांगलिक कार्य का आयोजन हो सकता है . आज हर जगह से आपको तारीफ़ मिलेगी साथ ही महिलाओं को घर में सम्मान मिल सकता है .
प्रेम संबंध
जिनका विवाह हो चुका है उन्हें अपने साथी की ओर से कोई खुशखबरी या उपहार मिल सकता है. विवाह की प्रतीक्षा कर रहे लोगों के लिए कई अच्छे अवसर आ सकते हैं. जो लोग रिलेशन में हैं, उन्हें अपने पार्टनर से धोखा मिल सकता है सजग रहे .
स्वास्थ्य
स्वस्थ बने रहने के लिए योगा और मेडिटेशन को अपनी दिनचर्या में अवश्य शामिल करें. तथा सकारात्मक बने रहे. हृदय के रोगों की शिकायत है तो आज अपनी ज़रूरी दवाइयाँ समय पर लें .माता की सेहत में सुधार सम्भव है .
उपाय :विष्णु सहस्त्रनाम का पाठ करे.
शुभ रंग:केसरिया
शुभ अंक: 2