scorecardresearch
 

आज 25 जुलाई 2025 का मकर राशिफल: कामकाज में सफलता मिलेगी, व्यापार को मजबूती देंगे

Makar Rashifal 25 july 2025: करियर कारोबार में लाभ बढ़ेगा. विषयों को लेकर स्पष्टता बढ़ेगी. परिस्थितियां सकारात्मक रहेंगी. प्रियजनों से करीबी बढ़ेगी. श्रेष्ठ जनों से भेंट होगी. दाम्पत्य में प्रेम और विश्वास बढ़ेगा. विवेक विनम्रता बढ़ाएंगे. संकोच में कमी आएगी.

Advertisement
X
आज का मकर राशिफल
आज का मकर राशिफल

मकर- साझा मामलों में तेजी दिखाएंगे. उद्योग उत्पादन पर फोकस बनाए रखेंगे. सहकारिता और स्पष्टता बढ़ाएंगे. आर्थिक विषयों मंे सक्रियता रहेगी. साहस पराक्रम संवरेगा. करीबियों से संबंध मधुर होंगे. कार्याे को गति दंेगे. भूमि भवन की योजनाओं को गति देेंगे.

करियर कारोबार में लाभ बढ़ेगा. विषयों को लेकर स्पष्टता बढ़ेगी. परिस्थितियां सकारात्मक रहेंगी. प्रियजनों से करीबी बढ़ेगी. श्रेष्ठ जनों से भेंट होगी. दाम्पत्य में प्रेम और विश्वास बढ़ेगा. विवेक विनम्रता बढ़ाएंगे. संकोच में कमी आएगी.

नौकरी व्यवसाय- करियर व्यापार बेहतर बना रहेगा. साझेदारी में शुभता सहजता रहेगी. आर्थिक गतिवधियों में रुचि लेंगे. समन्वय से आगे बढ़ते रहेंगे. व्यवस्था को बल मिलेगा. वार्ताओं में प्रभावी बने रहेंगे.

धन संपत्ति-- आर्थिक स्त्रोत संवरेंगे. नेतृत्व व प्रतिभा प्रदर्शन में बेहतर बने रहेंगे. कामकाज में सफलता मिलेगी. व्यापार को मजबूती देंगे. बड़े प्रयास साधेंगे. लक्ष्य के प्रति समर्पित रहेंगे. जोखिम लेने की सोच रहेगी.

प्रेम मैत्री- पारिवारिक जीवन खुशहाल रहेगा. प्रेम स्नेह के विषय बल पाएंगे. उमंग उत्साह बनाए रहेंगे. शुभ प्रस्ताव प्राप्त करेंगे. परिजनों में सहयोग रहेगा. अपनो से उत्साहित रहेंगे. मित्रता बल पाएगी. रिश्तों मंे सुधार होगा. सोच विचार से आगे बढ़ेंगे. खुशियांे को साझा करेंगे. प्रियजनों की सुनेंगे.

Advertisement

स्वास्थ्य मनोबल- संवाद में प्रभावी होंगे. स्पष्टतावादी बने रहेंगे. उपलब्धियां उत्साहित रखेंगी. निसंकोच आगे बढ़ंेगे. खानपान पर ध्यान देंगे. मनोबल से भरे रहेंगे. अवसरों को भुनाएंगे.

शुभ अंक: 5 6 7 और 8

शुभ रंग: नेवी ब्लू

आज का उपाय: ओम् शुं शुक्राय नमः का जाप करें. देवी मां दुर्गाजी की पूजा वंदना करें. श्रंगार की वस्तुएं चढ़ाएं. वैचारिक ठहराव बढ़ाएं.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement