scorecardresearch
 

Kark Tarot Rashifal 23 January 2026: कर्क राशि वाले पैतृक संपत्ति से संबंधित लाभ पाएंगे, उच्च अधिकारी करेंगे काम की प्रशंसा

Aaj ka Kark (Cancer) Tarot Card Horoscope, 23 January 2026: समय पर कार्य पूरा करना उच्च अधिकारियों के प्रशंसा दिलाएगा. सहयोगियों के साथ किसी जश्न को मनाने की तैयारी कर सकते हैं. दूसरों पर अपने कार्य को लेकर निर्भरता कम करें.  

Advertisement
X
cancer horoscope
cancer horoscope

कर्क (Cancer):-
Cards:- The Fool

ज्ञान का असीमित भंडार लोगों को आकर्षित करता आया है. अपनी सूझबूझ से लोगों की समस्याओं का हाल निकालते आए है.  अब इस ज्ञान का उपयोग कर व्यवसाय में परिवर्तन लाने का प्रयास करेंगे पूरे अन्य पारंपरिक व्यवसाय को आधुनिक तकनीक की सहायता से नवीनीकरण की योजना पर परिजनों से विचार विमर्श कर सकते हैं इस व्यवसाय में किसी मित्र को साझेदारी बनाने पर भी विचार करेंगे. इस समय पुराने विवादों को सामने न लाएं. अन्यथा योजना के क्रियान्वयन में देरी हो सकती है. किसी नए व्यक्ति से मुलाकात प्रेम संबंध में परिवर्तित हो सकती है. संभव हैं, कि यह मुलाकात मनचाहे जीवन साथी से मिलने का अवसर प्रदान करें. कार्यों को लेकर लापरवाही ना करें. समय पर कार्य पूरा करना उच्च अधिकारियों के प्रशंसा दिलाएगा. सहयोगियों के साथ किसी जश्न को मनाने की तैयारी कर सकते हैं. दूसरों पर अपने कार्य को लेकर निर्भरता कम करें.  

Advertisement

स्वास्थ्य: जल्दबाजी के कारण पैरों में मोच आ सकती है. कार्यों में रुकावट ना आए. इसलिए कुछ समय आराम करना बेहतर रहेगा. 

आर्थिक स्थिति: पैतृक संपत्ति में हिस्सा प्राप्त हो सकता है. व्यवसाय की शुरुआत के लिए धन की व्यवस्था करेंगे. 

रिश्ते: पुराने विवादों को बार-बार सामने न लाएं. इससे रिश्तों में कड़वाहट बढ़ती जाती है. 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement