कर्क (Cancer):-
Cards:- Seven of cups
जीवन पथ पर आगे बढ़ाने के क्रम में अनेक खतरे और चुनौतियां आते नजर आ सकते हैं. इन चुनौतियों का सामना करते हुए सतर्क और सावधान रहकर आगे बढ़ाने का प्रयास करते रहना चाहिए. लोगों की बातों में आकर दिग्भ्रमित न हो. किसी के बहकावे में आकर कार्य में बिना सोचे समझे किसी भी कार्य की शुरुआत न करें. आपके विरोधी भी इस समय सक्रिय हो सकते हैं. अतः अवसरों का चयन सावधानी पूर्वक करने का प्रयास करें.
किसी भी लुभावने अवसर को लेकर भ्रमित ना हो. कई बार हम झूठी आशा या गलत निर्णय के चक्कर में गलत राह चुन लेते है. इस स्थिति से बचकर रहे. सावधानी से उचित मार्ग चुनकर आगे अच्छे सुख और लाभ प्राप्ति की कल्पना कर सकते हैं. भावुकता में आकर कोई भी ऐसा निर्णय न लें. जिसमें बाद में पछताना पड़े. कम समय में बिना अधिक मेहनत किए सब कुछ प्राप्त किया जा सकता हैं. इस बात का विश्वास न करें. मेहनत और लगन के साथ सफलता प्राप्त करने का प्रयास करें. सफलता प्राप्ति का कोई आसान और छोटा रास्ता नहीं होता है.
स्वास्थ्य:आंखों की परेशानी को छोटा समझकर नजरंदाज न करें. तुरंत चिकित्सक से परामर्श लें.
आर्थिक स्थिति: किसी को दिया उधार लंबे समय बाद वापस मिलने की उम्मीद से प्रसन्न हो सकते हैं. निजी संपत्ति को व्यावसायिक संपत्ति में बदल सकते है.
रिश्ते: जो बीत चुका हैं. उन यादों में बार-बार लौटने की जगह आगे बढ़ना भविष्य के लिए बेहतर रहेगा.