scorecardresearch
 

Aries horoscope today: आज का मेष राशिफल 6 स‍ितंबर 2021, धनलाभ का योग, जरूर करें ये काम

Mesh Rashifal 6 September 2021: मेष राशि (Aries) के जातकों का आर्थिक पक्ष औसत से अच्छा रहेगा. नए लोगों पर जल्द विश्वास करने से बचें. वाणी व्यवहार में सरलता रखें. जानें कैसा रहेगा आपका पूरा दिन और स्वास्थ्य.

Advertisement
X
Aries Horoscope
Aries Horoscope

Mesh/Aries, Aaj Ka Rashifal- मेष राश‍ि के जातकों के लिए आज का दिन सफलता को बढ़ाने वाला दिन है. निजी विषयों पर फोकस रहेगा. करीबियों की सलाह को सम्मान दें. अतिउत्साह और भावावेश से बचें. सुविधाओं को बढ़ा सकेंगे. भवन वाहन संबंधी प्रयास गति लेंगे. वाणी व्यवहार में सरलता रखें. स्थानांतरण के संकेत हैं. परीक्षा प्रतियोगिता में सफल होंगे. शुभ कार्याें को गति मिलेगी.

धन लाभ -धनार्जन में सफल रहेंगे. शासन प्रशासन से जुड़े कार्य सधेंगे. जिम्मेदारियों को बखूबी निभाएंगे. आर्थिक पक्ष औसत से अच्छा रहेगा.

प्रेम/मैत्री- दिल की सुनेंगे, जरूरी चर्चाओं में धैर्य रखें. नए लोगों के समक्ष जल्द खुलने से बचें. प्रियजनों से भेंट होगी. इच्छित व्यक्ति और वस्तु की प्रतीक्षा पूर्ण होगी.

स्वास्थ्य/मनोबल- उत्साह बढ़ा हुआ रहेगा. स्वास्थ्य सामान्य रहेगा. पल्स रेट पर नियंत्रण रखें. सक्रियता से परिणाम सकारात्मक रहेंगे. दबाव की परिस्थितियों से बचें.

शुभ अंक: 1,7 और 9  
शुभ रंग: लाल और गहरा गुलाबी
आज का उपाय: भगवान श्रीगणेश और हनुमानजी के दर्शन करें. पीली वस्तुओं का दान करें.

 

Advertisement
Advertisement