scorecardresearch
 

आज 12 दिसंबर 2021 का कुंभ राशिफल, लाभ के संकेत, जरूर करें ये काम

kumbh Rashifal 12 December 2021: कुंभ (Aquarius) राशि के जातक नीति और धर्म को आगे रखेंगे. सोच विचार कर प्रतिक्रिया देंगे. घर में हर्ष आनंद रहेगा. करीबियों की खुशियां बढ़ाएंगे. परिजनों संग श्रेष्ठ समय साझा करेंगे. परम्पराओं पर जोर देंगे. सकारात्मकता और साहस रखेंगे. परिणाम पक्ष में बनेंगे. नवीन वस्त्राभूषण की प्राप्ति संभव है. साथियों का सम्मान करेंगे. सुख सौख्य बढेगा. मित्रों से भेंट के अवसर बनेंगे. प्रिय के लिए समय निकालें.

Advertisement
X
kumbh Rashifal 12 December 2021
kumbh Rashifal 12 December 2021

Aquarius/kumbh rashi, Aaj Ka Rashifal- कुंभ राशि के जातकों के अच्छे लाभ के संकेत बने हुए हैं. नीति और धर्म को आगे रखेंगे. सोच विचार कर प्रतिक्रिया देंगे. घर में हर्ष आनंद रहेगा. करीबियों की खुशियां बढ़ाएंगे. परिजनों संग श्रेष्ठ समय साझा करेंगे. परम्पराओं पर जोर देंगे. सकारात्मकता और साहस रखेंगे. परिणाम पक्ष में बनेंगे. नवीन वस्त्राभूषण की प्राप्ति संभव है.

धन लाभ- व्यापार में शुभता रहेगी. अवसरों को भुनाएं. भौतिक संसाधन बढ़ेंगे. आर्थिक मामलों में सफलता मिलेगी. मूल्यवान वस्तु प्राप्त होगी.

प्रेम मैत्री- करीबियों की मदद मिलेगी. साथियों का सम्मान करेंगे. सुख सौख्य बढेगा. मित्रों से भेंट के अवसर बनेंगे. प्रिय के लिए समय निकालें.

स्वास्थ्य मनोबल- व्यवहार आकर्षक एवं प्रभावी रहेगा. खानपान उम्दा रहेगा. मनोबल बढ़ेगा. रहन सहन पर ध्यान देंगे. सेहत संवरेगी. सक्रियता रखें.

शुभ अंक: 2 और 3  
शुभ  रंग: गुलाबी
आज का उपाय: सूर्य की पूजा करें. जल्दी उठें. वंदना प्रार्थना करें. धर्म प्रचार से जुड़ें. 

अपनी राशि से जुड़ी हर खबर यहां पढ़ें

 

Advertisement
Advertisement