scorecardresearch
 

Mulank 8 Jyotish 06 July 2025 Numerology Prediction: मूलांक 8 वाले निर्णय लेने में बेहतर रहेंगे, जानिए कैसा रहेगा आज का दिन

Mulank 8 Jyotish 06 July 2025 Numerology Prediction: मित्रों सहकर्मियों का समर्थन पाएंगे. जीत के प्रयास बनाए रखेंगे. सहजता से कार्य करते रहेंगे. शनि के अंक 8 के व्यक्ति अपनी ही दुनिया में बने रहना पसंद करते हैं. अन्य की निजता का सम्मान करते हैं.

Advertisement
X
Radix 8
Radix 8

नंबर 8
6 जुलाई 2025 का मूलांक 6 और भाग्यांक 4 है. अंक 8 के लिए आज का दिन शुभकर है. कामकाज में पेशेवरता और प्रभाव बनाए रखेंगे. बड़ी सोच से काम लेंगे. आत्मविश्वास से आगे बढ़ेंगे. अवसरोंं का लाभ उठाएंगे. चर्चा में सजग रहेंगे. जिद जल्दबाजी में न आएं. प्रतिष्ठा पूर्ववत् बनी रहेगी. मित्रों सहकर्मियों का समर्थन पाएंगे. जीत के प्रयास बनाए रखेंगे. सहजता से कार्य करते रहेंगे. शनि के अंक 8 के व्यक्ति अपनी ही दुनिया में बने रहना पसंद करते हैं. अन्य की निजता का सम्मान करते हैं. जानकारी कम ही लोगों से साझा करते हैं. आज इन्हें सक्रियता व सजगता बढ़ाना है. सूझबूझ से सफलता मिलेगी. सबके साथ मिलकर आगे बढ़ेंगे. 

मनी मुद्रा- कार्य व्यवस्था में सकारात्मकता बनाए रखेंगे. लक्ष्य साधने में सफल हो सकते हैं. पेशेवर मित्रों की सहायता मिलेगी. व्यवस्थागत नियंत्रण बढ़ाएंगे. श्रमशील और संतुलित रहेंगे. समाज के कार्यां में रुचि लेंगे. मित्र सहयोगी बने रहेंगे. सफलता पाने का भाव बनाए रखेंगे. अनुभव का लाभ पाएंगे. 

पर्सनल लाइफ- प्रेम में भरोसा बढ़ा रहेगा. आकर्षण व आत्मविश्वास बना रहेगा. संबंधों में धैर्य और सहजता बनाए रखेंगे. परिस्थितियां सकारात्मक बनी रहेंगी. परिजनों से सुख सौख्य बांटेंगे. निजी विषयों में रुचि बढ़ाएंगे. चर्चा में सावधानी बरतेंगे. आकर्षक प्रस्ताव प्राप्त होंगे. साथी मददगार होंगे. 

हेल्थ ऐंड लिविंग- व्यक्तित्व सहज रहेगा. संसाधनों में वृद्धि होगी. साज सज्जा बढ़ाएंगे. निर्णय लेने में बेहतर रहेंगे. सीख सलाह पर जोर रखेंगे. स्वास्थ्य सामान्य रहेगा. 

फेवरेट नंबर- 4 5 6 8 9  

फेवरेट कलर- बैंगनी

एलर्ट्स- प्रलोभन में न आएं. संवेदनशीलता बढ़ाएं. भावुकता से बचें. 
 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement