scorecardresearch
 

Mulank 7 Jyotish 14 May 2025 Numerology Prediction: जानिए क्या कहते हैं मूलांक 7 वालों के सितारे, कैसा रहेगा दिन

Mulank 7 Jyotish 14 May 2025 Numerology Prediction: आज का दिन अंक 7 के लिए उम्मीदों पर खरा उतरने वाला है. कामकाज में फोकस रहेगा. निजी प्रदर्शन संवारने पर जोर रहेगा. वचन पूरा करने की करने की कोशिश होगी. लाभ व प्रभाव में वृद्धि बनी रहेगी. कार्य व्यापार बेहतर होगा. आर्थिक पक्ष मजबूत होगा. रिश्तों में तर्कशीलता बनाए रहेंगे.

Advertisement
X
Radix 7
Radix 7

नंबर 7
14 मई 2025 का मूलांक 5 और भाग्यांक 1 है. आज का दिन अंक 7 के लिए उम्मीदों पर खरा उतरने वाला है. कामकाज में फोकस रहेगा. निजी प्रदर्शन संवारने पर जोर रहेगा. वचन पूरा करने की करने की कोशिश होगी. लाभ व प्रभाव में वृद्धि बनी रहेगी. कार्य व्यापार बेहतर होगा. आर्थिक पक्ष मजबूत होगा. रिश्तों में तर्कशीलता बनाए रहेंगे. महत्वपूर्ण मामले संवार पर रहेंगे. निसंकोच आगे बढ़ेंगे. केतु के अंक 7 के व्यक्ति हर कदम पूरे विश्वास से उठाते हैं. लक्ष्य साधने में जल्दबाजी नहीं दिखाते हैं. व्यवस्था निर्माण में तेज होते हैं. आज इन्हें सहकारिता का भाव बढ़ाना है. मित्रों का साथ बना रहेगा. कार्यव्यवस्था पर भरोसा बढ़ेगा.

मनी मुद्रा- करियर और व्यापार में अनुकूलता बढ़ेगी. लाभ और विस्तार के मौके बनेंगे. भेंटवार्ता में रुचि रहेगी. पेशेवर प्रभावशाली रहेंगे. संरक्षण व समर्थन देने का भाव बनाए रखेंगे. सूझबूझ से काम लेंगे. प्रयोगधर्मिता रखेंगे. अनुशासन पर जोर देंगे. सतर्कता समन्वय बढ़ाएंगे.ं गतिविधियां नियंत्रित रहेंगी. तेजी बढ़ाएंगे.

पर्सनल लाइफ- प्रेम पक्ष सुख कर रहेगा. स्वजनों से संपर्क संवाद बढ़े़गा. मन के मामलों में स्पष्टता रखेंगे. व्यक्तिगत वार्ताएं पक्ष में बनेंगी. मित्रगण सहयोगी रहेंगे. संबंधों में शुभता बढ़ेगी. रिश्ते बेहतर बनेंगे. मेहमानों के संग समय बिताएंगे. मन प्रसन्न रहेगा. प्रियजनों से भेंट होगी. रिश्ते संवारेंगे.

हेल्थ ऐंड लिविंग- व्यक्तिगत सफलताओं की प्राप्ति उत्साहित रखेगी. समझदारी से आगे बढ़ेंगे. निजता पर जोर रहेगा. संवेदनशीलता बढ़ाएंगे. खानपान रुटीन रहेगा. स्वास्थ्य सुधार पर रहेगा.

फेवरेट नंबर- 1 2 3 4 5 6 7  

फेवरेट कलर- लहसुनिया

Advertisement

एलर्ट्स- धोखेबाजों से सावधान रहें. लोभ प्रलोभन में न आएं. अनजान से दूरी बढ़ाएं.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement