scorecardresearch
 

Mulank 4 Jyotish 24 april 2024 Numerology Prediction: मित्रों में तालमेल बढ़ेगा, सबका आदर सम्मान रखेंगे

Numerology Prediction, Ank Jyotish Mulank Number 4, 24 april 2024: 4 मूलांक वाले परिजनों से सामंजस्य बनाए रखेंगे. हड़बड़ी से बचेंगे. अपनों से जरूरी बात कह पाएंगे. भावनात्मक मामलों में मजबूती रहेगी. सभी के प्रति स्नेह रखेंगे. मित्रों में तालमेल बढ़ेगा. रिश्ते संवार पर रहेंगे. सबका आदर सम्मान रखेंगे.

Advertisement
X
Numerology Prediction, Ank Jyotish मूलांक 4 वालों के लिए आज कैसा रहेगा दिन?
Numerology Prediction, Ank Jyotish मूलांक 4 वालों के लिए आज कैसा रहेगा दिन?

मूलांक 4: जिन लोगों का जन्म 4, 13, 22 या 31 तारीख को हुआ है, उनका मूलांक 4 है.

नंबर 4- 24 अप्रैल 2024 का मूलांक 6 और भाग्यांक 9 है. अंक 4 के लिए आज का दिन शुभकारी है. रहन सहन संवार पर रहेगा. कामकाज में रुटीन रखेंगे. विनय विवेक में निर्णय लेंगे. अतिउत्साह दिखाने से बचें. करियर कारोबार में औसत परिणाम रहेंगे. रहन सहन पूर्ववत् रहेगा. सकारात्मक सोच बनाए रखेंगे. व्यक्तिगत मामलों में दखल रखेंगे. पेशेवर कार्यों में सजग होंगे. सामंजस्य व सूझबूझ से बढ़ेंगे. घर में शुभ कार्यों कीअरूपरेखा बनेगी. राहु के अंक 4 के व्यक्ति तेज सोचने और करने वाले होते हैं. विपक्षी के लिए इनकी चाल को भांपना कठिन होता है. आज इन्हें मित्रों का साथ मिलेगा. कामकाज में संतुलित रहेंगे. सुविधाओं पर ध्यान देंगे.

मनी मुद्रा- पेशेवर वरिष्ठों की बात को ध्यान से सुनेंगे. कामकाज में सजगता बनाए रखेंगे. कार्य व्यापार मध्यम रहेगा. पद प्रतिष्ठा संबंधी प्रयास बढ़ाएंगे. पेशेवर जिम्मेदारी उठाएंगे. सहयोगियों का भरोसा जीतेंगे. वरिष्ठों से भेंट होगी. उत्साह से कार्य साधेंगे. फोकस रहेगा. साहस रखेंगे. सकारात्मक परिणाम बनाएंगे.

Advertisement

पर्सनल लाइफ- संपर्क संवाद में प्रभावशाली रहेंगे. परिजनों से सामंजस्य बनाए रखेंगे. हड़बड़ी से बचेंगे. अपनों से जरूरी बात कह पाएंगे. भावनात्मक मामलों में मजबूती रहेगी. सभी के प्रति स्नेह रखेंगे. मित्रों में तालमेल बढ़ेगा. रिश्ते संवार पर रहेंगे. सबका आदर सम्मान रखेंगे.

हेल्थ ऐंड लिविंग- जीवशैली उम्दा रहेगी. स्वयं पर ध्यान देंगे. व्यक्तित्व में सुधार आएगा. साज संवार रखेंगे. समता संतुलन से आगे बढ़ेंगे. सेहत अच्छी रहेगी. मनोबल ऊंचा रहेगा.

फेवरेट नंबर-  1 4 5 6 7 8

फेवरेट कलर- दलदली

एलर्ट्स- गोपनीयता बनाए रखें. बड़ों की सुनें. समकक्षों को साथ रखें.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement