scorecardresearch
 

आज 22 जुलाई 2022 का अंक ज्योतिष, मूलांक 2: आज रिस्क लेने से बचें, जानें क्या है आपका लकी नंबर

Aaj 22 July 2022 ka Ank Jyotish (Numerology Prediction Today): मूलांक 2 वाले रुटीन बनाए रखेंगे. करियर ऐंड बिजनेस पर फोकस बढ़ाएं. बड़ों की सीख से आगे बढ़ेंगे. मूड स्विंग बना रह सकता है. पेशंस बनाए रखें. रिलेशंस का सम्मान करें. स्मार्ट वर्किंग पर जोर दें. करीबियों पर ही भरोसा रखेंगे. कार्यगति धीमी रह सकती है.

Advertisement
X
जानें कैसा रहेगा 2 मूलांक वालों का आज का दिन
जानें कैसा रहेगा 2 मूलांक वालों का आज का दिन

नंबर 2- तेज स्मरणशक्ति रखने वाले और भावुक लोग होते हैं. चंद्रमा अंक 2 के स्वामी होते हैं. सभी का ख्याल रखते हैं. क्रिएटिव और अंडरस्टैंडिंग होते हैं. एडवांस लर्निंग से इनके परफॉर्मेंस को बूस्ट मिलता है. हर माहौल में ढलने की कला आती है. 22 जुलाई 2022 का दिन इनके लिए साधारण प्रभाव का है. रुटीन बनाए रखेंगे. करियर और बिजनेस पर फोकस बढ़ाएं. बड़ों की सीख से आगे बढ़ेंगे. मूड स्विंग बना रह सकता है. संयम बनाए रखें. रिश्तों का सम्मान करें. स्मार्ट वर्किंग पर जोर दें. करीबियों पर ही भरोसा रखेंगे. कार्यगति धीमी रह सकती है. आकस्मिकता पर अनुशासन से नियंत्रण बढ़ाएंगे. मोटिवेशन बढ़ाए रखने पर जोर दें.

मनी मुद्रा- बजट पर ध्यान दें. फाइनेशियल मुद्दे बने रह सकते हैं. स्किल और परफॉर्मेंस संवारेंगे. रिस्क लेने से बचें. एक साथ कई कार्य करने की आदत छोड़ें. अपनों सहयोग उत्साहित रखेगा. प्रोफेशनल जर्नी की संभावना रहेगी. परफेक्शन बनाए रखें.

पर्सनल लाइफ- रिलेटिव सपोर्टिव रहेंगे. लाइफ पार्टनर का साथ विश्वास बढ़ेगा. क्वालिटी टाइम बिताएंगे. पर्सनल एक्टिविटी बढ़ाएंगे. पार्टनर के साथ खाने के लिए बाहर जा सकते हैं. एनर्जी लेवल ऊंचा रखें.

हेल्थ ऐंड लिविंग- एक्सरसाइज ऐंड फिटनेस पर फोकस बढ़ाएंगे. रुटीन बेहतर रखेंगे. घर को भव्य और आकर्षक बनाए रखेंगे. मेहमानों का आना बना रह सकता है. ओवर बजट होने से बचें.

फेवरेट नंबर-  1, 2, 4, 5, 6

फेवरेट कलर्स- क्रीम ऐंड स्काई ब्लू कलर

अलर्ट्स- स्लो वर्किंग रह सकती है. आलस्य में न आएं. वर्किंग प्लेस पर सावधानी बढ़ाएं. डीप कलर्स के इस्तेमाल से बचें. कान के कच्चे न रहें.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement