मकर The sun
कार्यक्षेत्र
व्यवसायिक मामलों में बहुत सी नई संभावनाएं सामने आएंगी. शिक्षा के क्षेत्र से जुड़े लोगों को प्रमोशन मिल सकता है. पार्टनरशिप संबंधी कोई योजना भी बन सकती है. युवाओं को नयी नौकरी मिल सकती है. अधूरे काम आज पुरे होंगे. नए रोजगार से संबंधित मार्ग खुलते नजर आएंगे. आईटी सेक्टर से जुड़े लोगों के लिए आज काम का बोझ काम रहेगा साथ ही तनाव काम होगा.
आर्थिक
कारोबारियों के लिए यह समय विशेष तौर फायदेमंद रहेगा. कारोबार या व्यापार में विकास के साथ आपकी आर्थिक स्थिति भी मजबूत होगी. आमदनी के रास्ते खुलेंगे और साथ ही आप निवेश करने का भी फैसला कर सकते हैं. शेयर बाजार में निवेश करने वाले लोगों को इस समय फायदा हो सकता है.
पारिवारिक
आपकी किसी अपने परिचित से मुलाकात होगी,जिनसे आप अपनी कुछ समस्याओं को साझा करेंगे तभी आपको उनका हल मिल पाएगा. घर परिवार में आपको आज लोगों की भावनाओं का सम्मान करना होगा. यदि आपने किसी से भी कड़वे वचन बोले,तो वह आपसे नाराज हो सकता है. आज आप आसानी से घर की परेशानियों को दूर करने में सफल रहेंगे. इसके साथ ही घर के सदस्यों के मध्य अच्छा संबंध बनाने में सफल रहेंगे.
प्रेम संबंध
लव पार्टनर की स्थिति को समझने की आवश्यकता है. अपनी जरूरतें अपने जीवनसाथी के साथ शेयर करें. अपने रिलेशनशिप को मजबूत बनाने के लिए अधिक समर्पण की आवश्यकता है. दाम्पत्य जीवन में काफी नोक झोंक के बाद आज अच्छा समय साथ में बिताएंगे.
स्वास्थ्य
खानपान के मामले में लापरवाही करना उचित नहीं है. गैस और कब्ज की वजह से दिनचर्या अस्त-व्यस्त रह सकती हैं. आपको सलाह है कि नियमित जांच करवाएं और समस्या बढ़ने पर तुरंत डॉक्टर की सलाह लें.
उपाय: काली चीटिंयों को शक्कर डालने से रुक रहे काम बनेंगे.
शुभ रंग: लाल
शुभ अंक: 10