scorecardresearch
 
Advertisement
राशिफल

September Aarthik Rashifal: सितंबर में ये 8 राशियां होंगी मालामाल, पैसे-रुपयों में लाभ ही लाभ

September Aarthik Rashifal
  • 1/13

आज से नए महीने की शुरुआत हो चुकी है. सितंबर का महीना कई राशियों के लिए खास रहने वाला है. इस महीने गुरु, शुक्र, सूर्य और बुध जैसे ग्रह अपनी राशि बदलेंगे. ग्रहों के राशि परिवर्तन का असर सभी जातकों पर पड़ने वाला है. आर्थिक लिहाज से ये महीना कई राशियों के लिए बहुत अच्छा रहने वाला है वहीं कुछ राशियों को थोड़ा सावधान रहने की जरूरत होगी. आइए जानते हैं सितंबर महीने का आर्थिक राशिफल.

September Aarthik Rashifal
  • 2/13

मेष- आपके लिए यह महीना आर्थिक दृष्टि से बहुत बढ़िया साबित रहने वाला है. इस माह ग्रहों की यह युति आर्थिक दृष्टि से बहुत शुभ है. इस माह आपको हर मोर्चे पर लाभ मिलने की संभावना है. आपके आय में पर्याप्त वृद्धि होगी. पहले से जो आय के स्रोत हैं, उनमें बरकत होगी और उसके साथ-साथ एक से ज्यादा स्रोतों से आय के साधन बन सकते हैं. कोई फंसा हुआ पुराना धन भी वापस मिल सकता है. पैतृक संपत्ति से लाभ के योग हैं. हालांकि महीने के अंत में आपके खर्चे थोड़े बढ़ सकते हैं, साथ ही आय में कमी भी आ सकती है. इसके बावजूद आपकी आर्थिक स्थिति ठीक रहेगी.
 

September Aarthik Rashifal
  • 3/13

वृषभ- वृषभ राशि के जातकों की आर्थिक स्थिति भी इस महीने अच्छी रहने वाली है. आय के नियमित स्रोतों से भी अच्छी आमदनी होगी. आय के कुछ अतिरिक्त साधन भी बन सकते हैं. सरकारी क्षेत्र में काम कर रहे लोगों को विशेष लाभ मिलने की संभावना है. सरकारी विभागों को विभिन्न प्रकार की सेवाएं मुहैया कराने वालों को वहां से अच्छा लाभ मिल सकता है . पूरे महीने धन की स्थिति अच्छी बनी रहेगी. माह के उत्तरार्ध में व्यय अधिक हो सकता है. 

Advertisement
September Aarthik Rashifal
  • 4/13

मिथुन- मिथुन राशि वालों के लिए सितंबर का महीना आथिक दृष्टि से कुछ खास नहीं रहने वाला है. आपकी आर्थिक इस महीने स्थिति काफी उतार-चढ़ाव भरी रहेगी. महीने की शुरूआत में आपकी आमदनी में सुधार होगा. नौकरीपेशा वालों के वेतन या भत्तों में वृद्धि हो सकती है. कारोबार में कुछ लाभ हो सकता है. 15 सितंबर के बाद आपको आर्थिक रूप से कुछ नुकसान होने की आशंका है. कोई बेकार का खर्च हो सकता है. किसी को दिया हुआ पैसा डूब सकता है या कोई नया काम शुरू किया है, तो उसमें हानि हो सकती है. आय का नियमित स्रोत बाधित हो सकता है. 
 

September Aarthik Rashifal
  • 5/13

कर्क- आर्थिक दृष्टिकोण से सितंबर का महीना आपके लिए बहुत अच्छा रहने वाला है. आपकी आय में बढ़ोत्तरी होगी. नियमित स्रोतों के अतिरिक्त किसी अन्य स्रोत से भी आय होने की संभावना है. कोई डूबा हुआ पैसा वापस मिल सकता है, जिसकी उम्मीद आपने छोड़ दी थी. नौकरीपेशा लोगों के वेतन-भत्तों में वृद्धि संभव है. महीने के मध्य में आय की स्थिति और बेहतर होने की संभावना है. सरकारी क्षेत्र से लाभ मिल सकता है. सरकारी अफसरों का रवैया आपके प्रति सहयोगात्मक रहेगा. 

September Aarthik Rashifal
  • 6/13

सिंह- यह माह आपके लिए आर्थिक दृष्टि से सामान्य रहने वाला है. इस महीने आप को बजट बनाकर चलने की जरूरत होगी.  माह की शुरुआत आपके लिए अच्छी रहेगी. आय के नियमित स्रोतों से आपकी आय अच्छी रहने की उम्मीद है. हो सकता है, आमदनी का कोई अतिरिक्त जरिया भी बन जाए. आपके कारोबार में लाभ हो सकता है. नौकरीपेशा वालों के लिए भी यह समय आर्थिक दृष्टि से अच्छा साबित हो सकता है. महीने के अंत में आपकी आमदनी में गिरावट आ सकती है. इसके साथ-साथ खर्चों में भी वृद्धि हो सकती है. कम आमदनी से आप तनाव में आ सकते हैं. 

September Aarthik Rashifal
  • 7/13

कन्या- आपके लिए सितंबर का महीना आर्थिक दृष्टि से बहुत अच्छा रहने वाला है. इस माह आय के नियमित स्रोतों के अलावा आपके कुछ नए स्रोत भी बन सकते हैं. व्यापार, स्वरोजगार में लाभ के अतिरिक्त मौके बनेंगे. नौकरीपेशा लोगों के वेतन और भत्तों में वृद्धि हो सकती है. अच्छे काम के लिए इन्सेंटिव मिल सकता है. घर-परिवार के किसी बुजुर्ग से धन प्राप्त हो सकता है. कोई ऐसा पैसा वापस मिल सकता है, जिसकी उम्मीद आपने छोड़ दी थी. 15 सितंबर के बाद आपकी आमदनी में बढ़ोतरी हो सकती है. आय की स्थिति पहले से भी बेहतर हो जाएगी. हालांकि आकस्मिक खर्च बढ़ सकते हैं. 

September Aarthik Rashifal
  • 8/13

तुला- तुला राशि वालों के लिए आर्थिक दृष्टिकोण से सितंबर का महीना अनुकूल रहने वाला है. आपकी आमदनी में वृद्धि होगी. धनागमन के स्रोत खुलेंगे और लाभ की स्थिति बनी रहेगी. आप अपनी मेहनत अपने प्रयास के बदौलत आय के नए स्रोत खड़े करने में सक्षम होंगे. सरकारी क्षेत्र से जुड़े लोगों के लिए विशेषकर लाभदायक रहेगा. किसी भी गलत तरीके से आय बढ़ाने के तरीकों से बचने की जरूरत है.  दिखावे की चीजों पर खर्च से बचें. 22 सितंबर के बाद आमदनी में गिरावट हो सकती है औक खर्चों की अधिकता हो सकती है. 

September Aarthik Rashifal
  • 9/13

वृश्चिक- सितंबर का महीना आपके लिए बहुत उत्साहजनक रहने वाला है. महीने की शुरुआत बहुत उत्तम होगी. आय के स्रोतों से अच्छा धनागमन होता रहेगा. दिखावे पर खर्चे की प्रवृत्ति बढ़ेगी. फिजूलखर्ची. अपने पराक्रम, अपने परिश्रम से अतिरिक्त आय प्राप्त करने में सक्षम होंगे. आय का कोई पुराना स्रोत जो आपके आलस्य या मेहनत से भागने के कारण रुका हुआ था, उसे भी आप सक्रिय करने में समर्थ होंगे. आमदनी में वृद्धि होगी. नौकरीपेशा लोगों के लिए मंगल का एकादश में आना विशेष लाभदायक होगा. प्रॉपर्टी का कारोबार करने वालों के लिए लाभ की स्थिति बनेगी.

Advertisement
September Aarthik Rashifal
  • 10/13

धनु- आर्थिक दृष्टिकोण से यह महीना आपके लिए बहुत उत्तम रहने वाला है. धन-दौलत में वृद्धि होगी. एक से अधिक स्रोतों से आपको आय होगी. कोई पुराना रुका हुआ धन प्राप्त होने की संभावना बढ़ेगी. धनागमन भरपूर होता रहेगा. व्यापार-कारोबार के लिए तो यह विशेष सफलता का योग कहा जाएगा. थोड़े प्रयासों से भी अधिक धन उपार्जन हो सकता है. मान-सम्मान में बढ़ोतरी होगी. किसी धार्मिक प्रयोजन के लिए आप खर्च करेंगे या किसी शुभ कार्य में आप आर्थिक योगदान देंगे. हालांकि आप फिजूलखर्ची में नहीं पड़ेंगे. 

September Aarthik Rashifal
  • 11/13

मकर- आर्थिक तौर पर सितंबर का महीना आपके लिए मिश्रित परिणाम देने वाला रहेगा. किसी पैतृक संपत्ति से लाभ हो सकता है. धनागमन के साथ-साथ आप धन का संचय करने में भी सफल रहेंगे. बेवजह के खर्चों से बचने की कोशिश करें. कहीं किसी गलत जगह पैसा फंस सकता है. जुआ सट्टा आदि या फिर किसी गलत संपत्ति की खरीद में धन-हानि की आशंका है. इसको लेकर बहुत सतर्क रहने की जरूरत है. परिश्रम से आप भरपूर धन लाभ में सक्षम होंगे. 

September Aarthik Rashifal
  • 12/13

कुंभ- आर्थिक दृष्टिकोण से यह महीना आपके लिए उतार-चढ़ाव से भरा रहने वाला है. आपके आकस्मिक खर्चों में वृद्धि हो सकती है. व्यर्थ की चीजों में आपका पैसा फंस सकता है. लॉटरी-सट्टे के प्रति रूझान बढ़ सकता है. इससे आपको सावधान रहना है. यह समय आपके लिए जोखिम लेने का बिल्कुल भी नहीं है, इस बात को गाठ बांध कर रख लें. लेन-देन अगर बहुत ज्यादा आवश्यक न हो तो, न करें. जितना संभव हो, कर्ज लेने और देने से बचना है.

September Aarthik Rashifal
  • 13/13

मीन- आर्थिक तौर पर यह महीना आपके लिए सामान्य रहने वाला है. आमदनी के योग तो बनेंगे, आय के स्रोतों से लाभ भी होगा. अचानक खर्चों में बेतहाशा बढ़ोतरी हो सकती है. नए-नए खर्चे आने से मन चिड़चिड़ा हो सकता है. कर्ज लेने की प्रवृत्ति रहेगी, इसलिए आपको सावधानी रखनी चाहिए. खर्चों में कमी आएगी. आय के स्रोतों में बरकत होगी, जिससे धन की स्थिति में सुधार होगा.

Advertisement
Advertisement