scorecardresearch
 
Advertisement
राशिफल

14 जून राशिफल: जल्दबाजी और लापरवाही से बचें मेष-सिंह वाले, जानें अपनी राशि का हाल

मेष
  • 1/12

मेष- यात्रा में अवरोध आ सकते हैं. लक्ष्य के प्रति समर्पित रहें. लोगों का सहयोग मिलेगा. अनजानों से सजग रहें. चर्चा में धैर्य दिखाएं. परिजनों की सुनें. सीख सलाह से आगे बढ़ें. सामंजस्य से कार्य करें. 

वृषभ
  • 2/12

वृषभ-  आवश्यक कार्यों को लंबित रखने से बचें. महत्वपूर्ण विषयों को आगे बढ़ाएंगे. योजनाओं की गति रखेंगे. साझा प्रयासों में अच्छा करेंगे. मित्र संबंधों में सफलता मिलेगी. व्यक्तिगत प्रदर्शन पर ध्यान देंगे. बड़ा सोचेंगे.

मिथुन
  • 3/12

मिथुन- तर्क और तथ्य पर जोर बनाए रखें. व्यवस्था पर भरोसा बढ़ाएं. नियम अनुशासन पर जोर दें. पेशेवरता अपनाएं. प्रलोभन में न आएं. सेवाक्षेत्र में रुचि बढ़ेगी. अनावश्यक हस्तक्षेप से बचें. स्वास्थ्य के प्रति सजग रहें. बड़प्पन से काम लें. खर्च पर ध्यान दें. 

Advertisement
कर्क
  • 4/12

कर्क- आवश्यक कार्यों को कल पर न छोड़ें. बुद्धिबल से सभी प्रभावित होंगे. योग्यता और मेहनत से जगह बनाएंगे. प्रतियोगिता में अनुकूल रहेंगे. व्यक्तिगत विषयों में रुचि रहेगी. संस्कारों को बल मिलेगा. आर्थिक मामले पक्ष में रहेंगे. सहकारिता बढ़ेगी.

सिंह
  • 5/12

सिंह- व्यक्तिगत विषयों में रुचि रखेंगे. संवेदनशील मामलों में धैर्य दिखाएंगे. सजगता से आगे बढ़ेंगे. अपनों की सलाह को आदर देंगे. तेजी से काम लेंगे. रक्त संबंधों को मजबूती मिलेगी. परिवार में शुभता सहजता रहेगी. 

कन्या
  • 6/12

कन्या- निसंकोच आगे बढ़ेंगे. तेजी बनाए रखेंगे. सकारात्मक परिणामों से उत्साहित रहेंगे. सामाजिक संबंध संवरेंगे. बड़ों का आदर रखेंगे. शुभ सूचनाएं मिलेंगी. व्यवसायिक मामले अनुकूल रहेंगे. 

तुला
  • 7/12

तुला- कुटुम्बियों का साथ पाएंगे. श्रेष्ठ कार्या से जुड़ेंगे. घर में आनंद का वातावरण रहेगा. आर्थिक मामलों को गति मिलेगी. आकर्षक प्रस्ताव प्राप्त होंगे. धनधान्य में वृद्धि होगी.

वृश्चिक
  • 8/12

वृश्चिक- सभी का भरोसा जीतेंगे. योग्यता को बल मिलेगा. कला कौशल से सभी को प्रभावित करेंगे. वाणिज्य व्यापार संवरेंगे. लक्ष्य पर फोकस रहेगा. प्रबंधन के मामले बनेंगे. संबंधों का ध्यान रखेंगे. 

धनु
  • 9/12

धनु- अनुशासन बनाए रखें. व्रत संकल्प का पालन करें. सेहत पर ध्यान दें. भावनात्मक मामलों में धैर्य रखें. जल्दबाजी न दिखाएं. रिश्तों का सम्मान रखेंगे. नीति नियम अपनाएंगे. प्रतिस्पर्धा और प्रबंधन में सफल होंगे. बजट के अनुरूप आगे बढ़ेंगे.

Advertisement
मकर
  • 10/12

मकर- व्यवसाय बढ़ाने वाला समय है. कामकाजी मामले लंबित न छोड़ें. प्रयासों में तेजी रखें. लाभ और विस्तार में रुचि लेंगे. प्रतिस्पर्धा में अच्छा प्रदर्शन करेंगे. आर्थिक मजबूती रहेगी. 

कुंभ
  • 11/12

कुंभ- पद प्रतिष्ठा कों बल मिलेगा. शुभ प्रस्ताव प्रप्त होंगे. कामकाज पर फोकस बढ़ाएंगे. लक्ष्योन्मुख बने रहेंगे. सकारात्मकता बढ़त पर रहेगी. प्रबंधकीय अवसर बढ़ेंगे. 

मीन
  • 12/12

मीन- भाग्य की मदद से इच्छित कार्यों को गति देंगे. साहस संपर्क बेहतर होगा. चहुंओर सफलता पाएंगे. कामकाजी संतुलन बढ़ेगा. सबके हित की सोच रखेंगे. मित्रों का सहयोग मिलेगा. धार्मिक एवं मनोरंजक यात्रा होगी. पुण्यार्जन के अवसर बढ़ेंगे. 

Advertisement
Advertisement