scorecardresearch
 
Advertisement
धर्म

Surya Grahan 2019: सूर्य ग्रहण खत्म, राशिनुसार करें ये काम

Surya Grahan 2019: सूर्य ग्रहण खत्म, राशिनुसार करें ये काम
  • 1/15
साल का आखिरी सूर्य ग्रहण खत्म हो चुका है. इस ग्रहण की खास बात ये रही कि इस दौरान पंच ग्रही योग भी बना रहा. यानी सूर्य के साथ धनु राशि में पांच ग्रह विराजमान रहे.
Surya Grahan 2019: सूर्य ग्रहण खत्म, राशिनुसार करें ये काम
  • 2/15
गुरुवार के दिन पड़ने की वजह से आज का सूर्य ग्रहण और भी खास बन गया. इसके अलावा एक खास बात और रही कि ये ग्रहण धनु राशि में लगा और धनु राशि का स्वामी भी गुरु है. ज्योतिष शास्त्र में धन का स्वामी भी गुरू को माना गया है.
Surya Grahan 2019: सूर्य ग्रहण खत्म, राशिनुसार करें ये काम
  • 3/15
सूर्य ग्रहण के बाद कुछ खास उपाय जरूर करने चाहिए. आइए पंडित भूषण कौशल से जानतें क्या हैं राशि के अनुसार वो खास उपाय.
Advertisement
Surya Grahan 2019: सूर्य ग्रहण खत्म, राशिनुसार करें ये काम
  • 4/15
मेष राशि- ग्रहण खत्म होने के बाद स्नान जरूर करें. मेष राशि के लोग स्नान करते समय जल में हल्दी डाल कर स्नान करें. स्नान करने के बाद पूजा पाठ करें. भगवान को पीला फल या पीली मिठाई का भोग लगाएं और नारियल का दान करें.
Surya Grahan 2019: सूर्य ग्रहण खत्म, राशिनुसार करें ये काम
  • 5/15
वृषभ राशि- ग्रहण के बाद शुद्धता के लिए वृषभ राशि के लोग जल में एक चम्मच दूध डालकर स्नान करें. मंदिर में भगवान को बताशे का प्रसाद चढ़ाएं और लाल सिंदूर का दान करें.

Surya Grahan 2019: सूर्य ग्रहण खत्म, राशिनुसार करें ये काम
  • 6/15
मिथुन राशि- ग्रहण खत्म होने के बाद आज आपको खास स्नान करना है. जल में 2 तुलसी के पत्ते डालिए और 10 मिनट के बाद इस जल से स्नान करिए. इसके बाद लक्ष्मी या विष्णु भगवान को एक लड्डू चढ़ाएं और एक लाल वस्त्र दान करें.

Surya Grahan 2019: सूर्य ग्रहण खत्म, राशिनुसार करें ये काम
  • 7/15
कर्क राशि- कर्क राशि वाले लोगों को मालामाल बनना है तो आज जल में केसर या बेलपत्र डालकर स्नान करें. पूजा के बाद लक्ष्मी और विष्णु भगवान को बर्फी का भोग लगाएं और सेब का दान करें.

Surya Grahan 2019: सूर्य ग्रहण खत्म, राशिनुसार करें ये काम
  • 8/15
सिंह राशि- सिंह राशि वालों को आज के दिन जल में गंगाजल मिलाकर स्नान करना है. स्नान के बाद भगवान को पेड़े का भोग लगाएं और नारियल का दान करें.

Surya Grahan 2019: सूर्य ग्रहण खत्म, राशिनुसार करें ये काम
  • 9/15
कन्या राशि- इस राशि के लोग मालामाल होना चाहते हैं तो ग्रहण के बाद एक लोटा पानी डालकर स्नान करें. लोटे में दूर्वा डालकर स्नान करें. गणेश जी की पूजा करें और लड्डू का भोग लगाएं. मदिंर में जाकर आधा किलो आटे का दान करें.
Advertisement
Surya Grahan 2019: सूर्य ग्रहण खत्म, राशिनुसार करें ये काम
  • 10/15
तुला राशि- इस राशि के लोगों को पानी में दो बूंद शहद डालकर स्नान करना है. मंदिर में जाकर भगवान को केले का भोग लगाएं औऱ बाहर जाकर केले का ही दान करें.
Surya Grahan 2019: सूर्य ग्रहण खत्म, राशिनुसार करें ये काम
  • 11/15
वृश्चिक राशि- वृश्चिक राशि के लोगों की साढ़ेसाती भी जल्द खत्म होने वाली है. आज ग्रहण के बाद जल में तिल डालकर स्नान करें. लाल सिंदूर का तिलक लगाएं. भगवान को हलवे का भोग लगाएं और नारियल का दान करें.
Surya Grahan 2019: सूर्य ग्रहण खत्म, राशिनुसार करें ये काम
  • 12/15
धनु राशि- इस राशि के लोग मालामाल होना चाहते हैं तो आज 1.36 मिनट पर ग्रहण खत्म होने के बाद जल में हल्दी डालकर स्नान करना चाहिए. भगवान को गुड़ की खीर बनाकर भोग लगाएं और बाहर जाकर गुड़ का ही दान करें.
Surya Grahan 2019: सूर्य ग्रहण खत्म, राशिनुसार करें ये काम
  • 13/15
मकर राशि- मकर राशि का स्वामी शनि है. जल में काले तिल और एक चम्मच दूध डालकर स्नान करें. भगवान को रेवड़ी का भोग लगाएं और लाल वस्त्र का दान करें.
Surya Grahan 2019: सूर्य ग्रहण खत्म, राशिनुसार करें ये काम
  • 14/15
कुंभ राशि- कुंभ राशि के लोग जल में थोड़ा सरसो का तेल डालकर स्नान करें. भगवान को मखाने की खीर का भोग लगाएं और उसी खीर का दान करें.
Surya Grahan 2019: सूर्य ग्रहण खत्म, राशिनुसार करें ये काम
  • 15/15
मीन राशि- मालामाल बनने के लिए आपको ग्रहण के बाद जल में हल्दी डालकर स्नान करें. स्नान के बाद पूजा पाठ करें. केले का भोग लगाएं और आटे का दान करें.
Advertisement
Advertisement
Advertisement