scorecardresearch
 
Advertisement
धर्म

2019 का आखिरी सूर्य ग्रहण 26 को, 144 साल बाद बन रहा महासंयोग

2019 का आखिरी सूर्य ग्रहण 26 को, 144 साल बाद बन रहा महासंयोग
  • 1/34
सूर्य ग्रहण आज सुबह 8 बजे लग चुका है. इस सूर्य ग्रहण का दुष्प्रभाव सभी राशियों पर पड़ रहा है. सूर्य ग्रहण में 144 साल बाद महासंयोग भी बन रहा है. यह ग्रहण धनु राशि में लगेगा जिसमें सूर्य के अलावा गुरु, शनि, केतु और चंद्रमा पहले से ही उपस्थित हैं. आइए जानते हैं ये सूर्य ग्रह किन राशियों के लिए कष्टकारी या फलदायी होगा.
2019 का आखिरी सूर्य ग्रहण 26 को, 144 साल बाद बन रहा महासंयोग
  • 2/34
मेष-
मेष राशि वालों के लिए सूर्य ग्रहण कार्यों में रुकावट और संतान को कष्ट दे सकता है. धन की हानि होने की भी संभावना है.

उपाय: सुबह के समय आदित्य हृदय स्तोत्र का लाल आसन पर बैठकर पाठ करें और गुड़ का दान करें.
2019 का आखिरी सूर्य ग्रहण 26 को, 144 साल बाद बन रहा महासंयोग
  • 3/34
वृष-
वृष राशिवालों को अचानक चोट लगने के योग बन रहे हैं. आंखों की समस्या बढ़ सकती है. सेहत में जरा सी अनदेखी आपको भारी पड़ सकती है.

उपाय: नेत्रहीन लोगों को  सुबह के समय मीठा भोजन कराएं तथा ॐ घृणि सूर्याय नमः मन्त्र का 108 बार जाप करें.
Advertisement
2019 का आखिरी सूर्य ग्रहण 26 को, 144 साल बाद बन रहा महासंयोग
  • 4/34
मिथुन-
मिथुन राशि वाले लोगों के दांपत्य जीवन में परेशानी आ सकती है. इस सूर्य ग्रहण का असर आपके कारोबार पर भी पड़ सकता है. सूर्य ग्रहण मिथुन राशि के जातकों को आर्थिक तौर पर कमजोर बनाएगा.

उपाय: जरूरतमंद लोगों को गेहूं और गुड़ का दान करें तथा सूर्य नमस्कार करें.
2019 का आखिरी सूर्य ग्रहण 26 को, 144 साल बाद बन रहा महासंयोग
  • 5/34
कर्क-
कर्क राशि वालों के लिए यह ग्रहण कार्यों में सफलता के साथ-साथ धन की वृद्धि करेगा. प्रॉपर्टी में निवेश करने के योग बन रहे हैं और रुका हुआ धन भी वापस मिलने की उम्मीद है.

उपाय: भगवान सूर्य नारायण के सूर्याष्टक का पाठ करें और जरूरतमंद लोगों को मीठी वस्तु दान करें.
2019 का आखिरी सूर्य ग्रहण 26 को, 144 साल बाद बन रहा महासंयोग
  • 6/34
सिंह-
सिंह राशि वालों के लिए सूर्यग्रहण पेट की समस्या को बढ़ाने के साथ-साथ धन लाभ अवश्य कराएगा. इस दौरान अपने मन में चल रहे विचार किसी से साझा करने से आपको हानि हो सकती है.

उपाय:  सुबह के समय सूर्य नमस्कार करें और उत्तम स्वास्थ्य के लिए सूर्य के मंत्र ॐ आदित्याय नमः का जाप करें.
2019 का आखिरी सूर्य ग्रहण 26 को, 144 साल बाद बन रहा महासंयोग
  • 7/34
कन्या-
कन्या राशि वालों के लिए सूर्य ग्रहण परिवार की समस्याओं को बढ़ाने के साथ-साथ नौकरी में परेशानी उत्पन्न करेगा. इस अवधि में कारोबारियों को भी बड़ी हानि हो सकती है.

उपाय: भगवान गणेश और सूर्य स्तोत्र का पाठ करें और जरूरतमंद लोगों को मीठा खाना खिलाए.
2019 का आखिरी सूर्य ग्रहण 26 को, 144 साल बाद बन रहा महासंयोग
  • 8/34
तुला-
तुला राशि वालों के लिए सूर्य ग्रहण मित्रों से कहीं ना कहीं धोखा और पिता की सेहत को खराब करेगा. तुला नया मकान खरीदने का योग है. भाई बहन में मन मुटाव होगा.

उपाय: भगवान शिव के नमः शिवाय मन्त्र का 108 बार जाप करें और गुड़ का दान करें.
2019 का आखिरी सूर्य ग्रहण 26 को, 144 साल बाद बन रहा महासंयोग
  • 9/34
वृश्चिक-
वृश्चिक राशि वालों के लिए सूर्य ग्रहण कुटुंब में कलह क्लेश को बढ़ा सकता है तथा धन की हानि कराएगा. घर मे कलह क्लेश बढ़ेंगे. अपने गुस्से पर काबू न रखने से बड़ा नुकसान हो सकता है.

उपाय: सुबह के समय हनुमान चालीसा का पाठ करें और जरूरतमंद लोगों को लाल वस्त्र और गुड़ का दान करें.
Advertisement
2019 का आखिरी सूर्य ग्रहण 26 को, 144 साल बाद बन रहा महासंयोग
  • 10/34
धनु-
धनु राशि वालों के लिए यह ग्रहण स्वास्थ्य खराब करने के साथ-साथ चोट आदि लगवा सकता है. आय में वृद्धि होगी लेकिन खर्च भी दोगुने होंगे.

उपाय: भगवान सूर्य के बारह नामों का जाप करें और विष्णु चालीसा का पाठ करें.
2019 का आखिरी सूर्य ग्रहण 26 को, 144 साल बाद बन रहा महासंयोग
  • 11/34
मकर-
मकर राशि वालों के लिए यह सूर्यग्रहण धन खर्च बढ़ाने के साथ-साथ आंखों की समस्या उत्पन्न करेगा और बहुत विवाद बढ़ाएगा. सूर्य ग्रहण की अवधि में परिजनों की तबियत का भी खास ध्यान रखना होगा.

उपाय: भगवान सूर्यनारायण के 108 नामों का जाप करें और जरूरतमंद लोगों को खाना खिलाए.
2019 का आखिरी सूर्य ग्रहण 26 को, 144 साल बाद बन रहा महासंयोग
  • 12/34
कुंभ-
कुंभ राशि वालों के लिए सूर्य ग्रहण धन लाभ कराने के साथ-साथ संतान की चिंताएं खत्म करेगा. पढ़ाई या नौकरी की तलाश में लगे युवाओं के लिए ये सूर्य ग्रहण शुभ माना जा रहा है.

उपाय: अपने वजन के बराबर सात अनाज दान करें और जरूरतमंद लोगों को खाना खिलाएं.
2019 का आखिरी सूर्य ग्रहण 26 को, 144 साल बाद बन रहा महासंयोग
  • 13/34
मीन-
मीन राशि वालों के लिए सूर्य ग्रहण कार्यस्थल पर कुछ ना कुछ बदलाव कराने के साथ-साथ मानसिक परेशानी दे सकता है. सहकर्मियों के साथ विवाद में पड़ने से नुकसान होगा. सूर्य ग्रहण खत्म होने तक कोई शुभ समाचार मिल सकता है.

उपाय: सुबह के समय लाल आसन पर बैठकर सूर्य स्तोत्र का पाठ करें और लाल फूल गणेश जी को अर्पित करें.
2019 का आखिरी सूर्य ग्रहण 26 को, 144 साल बाद बन रहा महासंयोग
  • 14/34
26 दिसंबर 2019 को लगने वाले सूर्य ग्रहण भारत में अधिकतम खंडग्रास सूर्यग्रहण के रूप में दिखाई देगा.  ये ग्रहण एशिया के कुछ देश, अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया में भी दिखाई देगा. भारत में ग्रहण काल 2 घंटे 52 मिनट का रहेगा. सुबह 8.17 से ग्रहण का आरंभ होकर सुबह  1.57 तक रहेगा.
2019 का आखिरी सूर्य ग्रहण 26 को, 144 साल बाद बन रहा महासंयोग
  • 15/34
क्या है 'सूर्य ग्रहण'?-
सूर्य की परिक्रमा पृथ्वी करती है और चन्द्रमा पृथ्वी की परिक्रमा करता है. परिक्रमा के दौरान एक दूसरे के बीच में ये आते जाते रहते हैं. जब सूर्य और पृथ्वी के बीच चन्द्रमा आ जाए तो इसे सूर्य ग्रहण कहते हैं. इसका असर पृथ्वी और पृथ्वी के लोगों पर पड़ता है. आइए जानते हैं इस दौरान आपको किन बातों का ध्यान रखना जरूरी होता है.
Advertisement
2019 का आखिरी सूर्य ग्रहण 26 को, 144 साल बाद बन रहा महासंयोग
  • 16/34
सूर्य के विशेष रूप से प्रभावित होने की वजह से इसका असर हर राशि पर होगा. सूर्य ग्रहण का असर हर राशि पर लगभग 15 दिनों तक बना रहता है.
2019 का आखिरी सूर्य ग्रहण 26 को, 144 साल बाद बन रहा महासंयोग
  • 17/34
उपाय-1

ज्योतिषी मानते हैं कि सामान्यतौर पर सूर्य ग्रहण का बुरा असर ही हमारे ऊपर पड़ता है, लेकिन कुछ उपायों को अपना कर सूर्य ग्रहण के प्रभाव से बचा जा सकता है.
2019 का आखिरी सूर्य ग्रहण 26 को, 144 साल बाद बन रहा महासंयोग
  • 18/34
उपाय-2

सूर्य ग्रहण के दौरान मंत्र जाप और ध्यान करना सर्वोत्तम होता है. सूर्य ग्रहण के समय राहु-केतु से संबंधित उपाय करना लाभदायक होता है.
2019 का आखिरी सूर्य ग्रहण 26 को, 144 साल बाद बन रहा महासंयोग
  • 19/34
उपाय-3

ग्रहण काल के बाद पवित्र नदी में या शीतल जल से नहाना चाहिए. इसके बाद अन्न, कपड़े और धन का दान करना चाहिए.
2019 का आखिरी सूर्य ग्रहण 26 को, 144 साल बाद बन रहा महासंयोग
  • 20/34
उपाय-4

ग्रहण काल में ध्यान और दान सबसे ज्यादा लाभदायक होता है. ग्रहण के दिन सूर्य मंत्र का अधिक से अधिक जप करें.
2019 का आखिरी सूर्य ग्रहण 26 को, 144 साल बाद बन रहा महासंयोग
  • 21/34
उपाय-5
ग्रहण के अगले दिन तांबे के बर्तन, लाल वस्त्र और गेंहू का दान करें. इन तरीकों से आप सूर्य ग्रहण की अवधि के दौरान लाभ भी उठा सकते हैं.
Advertisement
2019 का आखिरी सूर्य ग्रहण 26 को, 144 साल बाद बन रहा महासंयोग
  • 22/34
ज्योतिषी भी मानते हैं कि इन उपायों से आप सूर्य ग्रहण से दुष्प्रभावों से तो बचे ही रहेंगे, साथ ही आप इन उपायों का लाभ भी उठा पाएंगे.
2019 का आखिरी सूर्य ग्रहण 26 को, 144 साल बाद बन रहा महासंयोग
  • 23/34
सूर्य ग्रहण के दौरान और सूतक लगने के बाद शुभ कार्य भी नहीं किए जाने चाहिए ऐसी मान्यता है. भारत पर इस ग्रहण का पूरा प्रभाव पड़ेगा तो कुछ धार्मिक रीति-रिवाज यहां पूरी तरह वर्जित होंगे.
2019 का आखिरी सूर्य ग्रहण 26 को, 144 साल बाद बन रहा महासंयोग
  • 24/34
1. सूर्य ग्रहण की अवधि में भोजन की भी मनाही होती है. खासतौर पर मदिरा-पान या मांस-मछली खाना बहुत अशुभ माना जाता है.
2019 का आखिरी सूर्य ग्रहण 26 को, 144 साल बाद बन रहा महासंयोग
  • 25/34
2. इस दौरान पूजा-पाठ या भजन-कीर्तन से भी बचना चाहिए. सूर्य ग्रहण की अवधि में मंदिरों के कपाट भी बंद हो जाते हैं.
2019 का आखिरी सूर्य ग्रहण 26 को, 144 साल बाद बन रहा महासंयोग
  • 26/34
इस राशि के लोग रहें सावधान-
मेष, वृष, मिथुन, कन्या, सिंह राशि के लिए यह ग्रहण शुभ नहीं है. कर्क और तुला राशि वाले जातकों के लिए यह ग्रहण शुभ है.
2019 का आखिरी सूर्य ग्रहण 26 को, 144 साल बाद बन रहा महासंयोग
  • 27/34
किन राशियों के लिए शुभ है ग्रहण-
वृश्चिक, मकर, कुंभ और मीन राशि वालों के लिए ये भी यह ग्रहण फलदायी हो सकता है. लेकिन इससे घबराने की बात नहीं है.
Advertisement
2019 का आखिरी सूर्य ग्रहण 26 को, 144 साल बाद बन रहा महासंयोग
  • 28/34
हालांकि सूर्य ग्रहण के कारण जिन राशियों पर इसका प्रभाव पड़ेगा वाह लंबे समय के लिए नहीं होगा. इसका असर सात दिनों तक ही रहेगा.
2019 का आखिरी सूर्य ग्रहण 26 को, 144 साल बाद बन रहा महासंयोग
  • 29/34
ये ग्रहण देश के दक्षिणी हिस्से में कुछ स्थानों कन्नानोर, कोयंबटूर, कोझीकोड, मदुरई, मंगलोर, ऊटी, तिरुचिरापल्ली जगहों से होकर गुजरेगा. भारत में वलयाकार सूर्य ग्रहण के समय सूर्य का करीब 93 फीसदी हिस्सा चांद से ढका रहेगा.
2019 का आखिरी सूर्य ग्रहण 26 को, 144 साल बाद बन रहा महासंयोग
  • 30/34
वलयाकार पथ से देश के उत्तर और दक्षिण की ओर बढ़ने पर आंशिक सूर्य ग्रहण की अवधि घटती जाएगी. सूर्य का वलयाकार ग्रहण भूमध्य रेखा के निकट उत्तरी गोलार्ध में एक संकीर्ण गलियारे में दिखाई देगा.
2019 का आखिरी सूर्य ग्रहण 26 को, 144 साल बाद बन रहा महासंयोग
  • 31/34
वलयाकार पथ सऊदी अरब, कतर, ओमान, संयुक्त अरब अमीरात, भारत, श्रीलंका के उत्तरी भाग, मलेशिया, सिंगापुर, सुमात्रा एवं बोर्निओ से होकर गुजरेगा. अगला सूर्य ग्रहण भारत में 21 जून, 2020 को दिखाई देगा.
2019 का आखिरी सूर्य ग्रहण 26 को, 144 साल बाद बन रहा महासंयोग
  • 32/34
सूर्य का ग्रहण योग-
- सूर्य और राहु का संयोग ग्रहण योग बनाता है.
- सूर्य ग्रहण योग व्यक्ति के नाम और यश पर सीधा असर डालता है.
- सूर्य ग्रहण होने पर व्यक्ति के जीवन में काफी बाधाएं आती हैं.
2019 का आखिरी सूर्य ग्रहण 26 को, 144 साल बाद बन रहा महासंयोग
  • 33/34
इन पर भी होगा असर-
- इसके अलावा व्यक्ति को अपयश का सामना भी करना पड़ता है.
- यह योग शिक्षा और संतान उत्पत्ति में भी समस्याएं पैदा करता है.
Advertisement
2019 का आखिरी सूर्य ग्रहण 26 को, 144 साल बाद बन रहा महासंयोग
  • 34/34
सूर्य का ग्रहण योग होने पर क्या करें?-
- नित्य प्रातः सूर्य को जल अर्पित करें.
- प्रातः ही "ॐ आदित्याय नमः" का जप करें.
- लाल चन्दन का तिलक लगाएं.
- संभव हो तो लाल चन्दन की माला या एक मुखी रुद्राक्ष धारण करें.
- नियमित रूप से गुड़ का सेवन करें.
Advertisement
Advertisement