scorecardresearch
 
Advertisement
धर्म

सूर्य का मीन राशि में गोचर, इन 5 राशियों को होगा फायदा

सूर्य का मीन राशि में गोचर, इन 5 राशियों को होगा फायदा
  • 1/26
सूर्य 14 मार्च को मीन राशि में प्रवेश करने जा रहे हैं. सूर्य का यह गोचर शनिवार को दोपहर 11 बज कर 45 मिनट पर होगा. सूर्य देव अपने मित्र बृहस्पति के स्वामित्व वाली मीन राशि में प्रवेश करने से वृषभ, मिथुन, कन्या, तुला और कुंभ राशि के जातकों को बड़ा फायदा होगा. वहीं, कुछ जातकों को स्वास्थ्य और धन संबंधी समस्याएं झेलनी पड़ सकती हैं. आइए जानते हैं सूर्य के मीन राशि में गोचर का सभी राशियों पर कैसा प्रभाव पड़ेगा.
सूर्य का मीन राशि में गोचर, इन 5 राशियों को होगा फायदा
  • 2/26
मेष-
सूर्य मेष राशि के पंचम भाव के स्वामी हैं. सूर्य का ये गोचर मीन राशि वालों के लिए कई मायनों में खास रहने वाला है. करियर पर फोकस रखने वालों को बड़ी तरक्की मिल सकती है. विदेश में पढ़ाई का सपना देख रहे लोगों की इच्छा पूरी हो सकती है. हालांकि प्रेम संबंधों में निराशा मिल सकती है और खर्चों भी बढ़ सकते हैं. किसी भी तरह के निवेश के लिए सोच समझकर प्लानिंग करें, वरना आपको नुकसान हो सकता है. आपके स्वास्थ्य में कुछ गिरावट देखने को मिल सकती है और आप को तेज बुखार या फिर इसी तरह की कोई समस्या परेशान कर सकती है.
सूर्य का मीन राशि में गोचर, इन 5 राशियों को होगा फायदा
  • 3/26
वृषभ-
वृषभ राशि में सूर्य चौथे भाव का स्वामी है. इस गोचर के बाद आपकी आमदनी में वृद्धि हो सकती है. आपको आर्थिक तौर पर काफी लाभ होंगे. कुछ नए संपर्क बनेंगे जो भविष्य में आपके काफी काम आएंगे. शिक्षा के क्षेत्र में किए गए प्रयासों में सफलता मिलेगी और यदि आप शादीशुदा हैं तो आपकी संतान से भी आपको अच्छा खासा लाभ हो सकता है. परिवार के लोगों से आप का तालमेल सुधरेगा और आपके कार्यस्थल पर वरिष्ठ अधिकारियों से भी आप की स्थिति पहले के मुकाबले काफी बेहतर बनेगी. सरकारी क्षेत्र से लाभ के अच्छे योग बनेंगे और वाद विवाद में विजय मिलेगी.

Advertisement
सूर्य का मीन राशि में गोचर, इन 5 राशियों को होगा फायदा
  • 4/26
मिथुन-
मिथुन राशि के लोगों के लिए सूर्य देव तीसरे भाव के स्वामी हैं. ऐसी स्थिति में आपको ऑफिस के मामलों में बहुत अच्छे परिणाम मिलेंगे. सरकारी मामलों में लाभ मिल सकता है. जो लोग सरकारी क्षेत्र में काम कर रहे हैं, उन्हें विशेष रूप से इस दौरान लाभ की प्राप्ति होगी. आपके विरोधी शांत रहेंगे और समाज में आपकी स्थिति प्रबल बनेगी. इस दौरान आपको अच्छा धन लाभ भी होगा. यदि आप कोई व्यापार करते हैं तो उसमें आपको अपने भाई-बहनों का सहयोग मिलेगा और अपनी मार्केटिंग और सोशल मीडिया की मदद से आप अपने बिजनेस को आगे बढ़ाने में कामयाब होंगे.
सूर्य का मीन राशि में गोचर, इन 5 राशियों को होगा फायदा
  • 5/26
कर्क-
सूर्य देव कर्क राशि के नवम भाव में गोचर करेंगे. इस दौरान  व्यापार में सफलता के योग बनेंगे. सूर्य के इस गोचर काल में आप आत्ममंथन के दौर से गुजरेंगे. ऐसी संभावना है कि आपको किसी वरिष्ठ या फिर गुरु समान व्यक्ति से मिलने का मौका मिले जो आपको जीवन की नई दिशा की ओर मोड़ दें. इस समय खंड में आपको उत्तम लाभ होगा और आप अपने धन को कई गुना बढ़ाने में कामयाब रहेंगे. आपके पिताजी को स्वास्थ्य संबंधित परेशानियां घेर सकती हैं, इसलिए थोड़ा सतर्क रहने की जरूरत है.
सूर्य का मीन राशि में गोचर, इन 5 राशियों को होगा फायदा
  • 6/26
सिंह-
सूर्य के मीन राशि में गोचर के दौरान यह आपकी राशि से अष्टम भाव में प्रवेश करेंगे. इस गोचर के प्रभाव से आपको मिश्रित परिणामों की प्राप्ति होगी. स्वास्थ्य संबंधित कष्ट हो सकते हैं. सरकारी क्षेत्र से इस दौरान कुछ समस्या उत्पन्न हो सकती है. यदि आपने कभी कोई राज छुपा कर रखा है तो उसके बाहर आने से आपकी छवि को नुकसान हो सकता है. आमदनी में गिरावट आ सकती हैं और बेवजह की यात्राओं पर जाने की संभावना रहेगी. इस दौरान आपको अपने मान और यश को लेकर भी थोड़ा सतर्क रहना होगा क्योंकि विरोधी आपके विरुद्ध कोई षडयंत्र कर सकते हैं. अपने पिता के स्वास्थ्य की भी देखभाल करें.
सूर्य का मीन राशि में गोचर, इन 5 राशियों को होगा फायदा
  • 7/26
कन्या-
मीन राशि में गोचर के दौरान सूर्य सप्तम भाव में प्रवेश करेंगे. इस गोचर के परिणाम स्वरूप आपको व्यापार के सिलसिले में बहुत अच्छे परिणाम प्राप्त होंगे. आपका बिजनेस गति पकड़ेगा और धन लाभ होगा. यदि आप नौकरी करते हैं तो सूर्य का यह गोचर आपके लिए खुशियों की सौगात लेकर आएगा और आप को पदोन्नति मिल सकती है और कुछ विशेष परिस्थितियों में आपकी तनख्वाह में भी वृद्धि होने की उम्मीद आप कर सकते हैं. यह गोचर आपके करियर के लिए काफी अनुकूल रहेगा. दांपत्य जीवन में थोड़ा तनाव हो सकता है
सूर्य का मीन राशि में गोचर, इन 5 राशियों को होगा फायदा
  • 8/26
तुला-
मीन राशि में गोचर के चलते सूर्य आपकी राशि से छठे भाव में प्रवेश करेंगे. इस गोचर के दौरान कोर्ट कचहरी से जुड़े मामलों में सफलता हासिल होगी. आमदनी में इस दौरान थोड़ी कमी जरूर हो सकती है. थोड़े खर्चे भी होंगे लेकिन शासन-प्रशासन का आपको सहयोग मिलेगा. वरिष्ठ अधिकारियों के साथ आपके संबंध सुधरेंगे. सबसे अच्छी बात यह होगी कि इस दौरान आप अपना कर्ज या बैंक लोन चुकाने में सफल हो जाएंगे जिससे आपको काफी अच्छा महसूस होगा. आपको हल्का-फुल्का बुखार हो सकता है, लेकिन आमतौर पर स्वास्थ्य सामान्य रहेगा.
सूर्य का मीन राशि में गोचर, इन 5 राशियों को होगा फायदा
  • 9/26
वृश्चिक-
सूर्य वृश्चिक राशि से पांचवें भाव में प्रवेश करेंगे. इस दौरान आपको कार्यक्षेत्र में कुछ उतार-चढ़ाव का सामना करना पड़ सकता है. ऐसी संभावना भी है कि यदि आप नौकरी करते हैं तो आप उसको बदलना चाहें और दूसरी नौकरी ढूंढने की कोशिश करें. कुछ लोगों को इस दौरान नौकरी से हाथ भी धोना पड़ सकता है, लेकिन जो लोग किसी तरह के व्यापार में शामिल हैं. व्यापारिक तबके को धन लाभ हो सकता है. विद्यार्थियों के लिए यह गोचर बेहद लाभकारी है.
Advertisement
सूर्य का मीन राशि में गोचर, इन 5 राशियों को होगा फायदा
  • 10/26
धनु-
सूर्य के मीन राशि में गोचर के दौरान यह आपकी राशि से चौथे भाव में प्रवेश करेंगे. पारिवारिक जीवन में कुछ असंतुष्टि और तालमेल की कमी देखने को मिल सकती है.  हालांकि कार्य क्षेत्र में आपको अच्छे नतीजे मिलेंगे. भाग्य की बदौलत आपको अपने कार्यस्थल पर मान सम्मान के साथ अच्छे अधिकार की प्राप्ति होगी. कुछ लोगों को नौकरी में स्थानांतरण के बाद अच्छी पोजीशन प्राप्त हो सकती है. कोई प्रॉपर्टी खरीदने की दिशा में भी प्रयास कर सकते हैं. जो लोग अपने घर से दूर रह रहे हैं उन्हें इस दौरान घर वापस लौटने का मौका मिलेगा.
सूर्य का मीन राशि में गोचर, इन 5 राशियों को होगा फायदा
  • 11/26
मकर-
सूर्य मकर राशि के अष्टम भाव में प्रवेश करेगा. अष्टम का स्वामी जब तीसरे भाव में जाता है तो स्वास्थ्य के लिए समय थोड़ा कमजोर रहता है. ऐसी स्थिति में इस गोचर के परिणाम स्वरूप आपके स्वास्थ्य में गिरावट देखी जा सकती है. आपके माता-पिता का स्वास्थ्य भी थोड़ा कमजोर होने की संभावना रहेगी. कुछ लोग इस दौरान नौकरी में अधिक आत्मविश्वास के साथ अपना काम करेंगे, जिसका उन्हें अच्छा फल भी मिलेगा.  यह गोचर आपके छोटे भाई बहनों के लिए ज्यादा अनुकूल नहीं रहेगा.
सूर्य का मीन राशि में गोचर, इन 5 राशियों को होगा फायदा
  • 12/26
कुंभ-
मीन राशि में गोचर के चलते सूर्य आपकी राशि से दूसरे भाव में प्रवेश करेंगे. व्यापार के सिलसिले में आपको बेहतर परिणाम मिलेंगे और इस गोचर के दौरान आप धन संचित कर पाने में सफल होंगे अर्थात आपका बैंक बैलेंस भी बढ़ेगा और आपकी आर्थिक स्थिति मजबूत होगी. यदि आप राजनीति के क्षेत्र से हैं तो इस दौरान आपकी पब्लिक इमेज अच्छी बनेगी और आपको जनता की नजर में सम्मान प्राप्त होगा. इस गोचर के प्रभाव से आपके जीवनसाथी के स्वास्थ्य में कमी देखने को मिल सकती है.
सूर्य का मीन राशि में गोचर, इन 5 राशियों को होगा फायदा
  • 13/26
मीन-
मीन राशि के लोगों के लिए सूर्य देव आप के छठे भाव के स्वामी हैं और अपने गोचर की इस अवधि में वे आप के प्रथम भाव में प्रवेश करेंगे. इस गोचर के प्रभाव से आपके स्वास्थ्य में कमी देखने को मिलेगी. दांपत्य जीवन में भी तनाव बढ़ेगा.  हालांकि व्यापार के मामले में आपको इस गोचर के अच्छे परिणाम मिलेंगे और आप पहले के मुकाबले अच्छा बिजनेस करने में सफल रहेंगे.
सूर्य का मीन राशि में गोचर, इन 5 राशियों को होगा फायदा
  • 14/26
सूर्य गोचर को सभी ग्रहों में सबसे अहम माना जाता है. यदि सूर्य किसी राशि के गलत घर में प्रवेश कर ले तो निश्चित ही इंसान की जिंदगी पर बुरा प्रभाव पड़ता है. अगर सूर्य के इस राशि परिवर्तन का आपकी राशि पर भी बुरा असर पड़ रहा है तो कुछ उपायों से इसे दूर किया जा सकता है.
सूर्य का मीन राशि में गोचर, इन 5 राशियों को होगा फायदा
  • 15/26
उपायः आपको प्रतिदिन सूर्य देव को जल चढ़ा कर आदित्य हृदय स्तोत्र का पाठ करना चाहिए.
Advertisement
सूर्य का मीन राशि में गोचर, इन 5 राशियों को होगा फायदा
  • 16/26
उपायः आपको प्रतिदिन सुख प्राप्ति की कामना के साथ सूर्य देव की आराधना करनी चाहिए.
सूर्य का मीन राशि में गोचर, इन 5 राशियों को होगा फायदा
  • 17/26
उपायः आपको प्रतिदिन सूर्य देव को जल चढ़ाना चाहिए.
सूर्य का मीन राशि में गोचर, इन 5 राशियों को होगा फायदा
  • 18/26
उपायः आपको श्वेतार्क वृक्ष की पूजा करनी चाहिए और उस को जल अर्पित करना चाहिए.
सूर्य का मीन राशि में गोचर, इन 5 राशियों को होगा फायदा
  • 19/26
उपायः आपको अपने गले में सोने का सूरज पहनना चाहिए, जिसे आप सोने की चेन अथवा लाल धागे में रविवार को प्रातः काल 8 बजे से पूर्व पहन सकते हैं.
सूर्य का मीन राशि में गोचर, इन 5 राशियों को होगा फायदा
  • 20/26
उपायः आपको "ॐ सूर्याय नमः" मंत्र का जाप करना चाहिए.
सूर्य का मीन राशि में गोचर, इन 5 राशियों को होगा फायदा
  • 21/26
उपायः आपको रविवार के दिन बीमार लोगों को मुफ्त में दवाई वितरित करनी चाहिए.
Advertisement
सूर्य का मीन राशि में गोचर, इन 5 राशियों को होगा फायदा
  • 22/26
उपायः आपको रविवार के दिन बीमार लोगों को मुफ्त में दवाई वितरित करनी चाहिए.
सूर्य का मीन राशि में गोचर, इन 5 राशियों को होगा फायदा
  • 23/26
उपायः आपको बेहतर गुणवत्ता वाला माणिक्य रत्न धारण करना चाहिए, जिसे आप शुक्ल पक्ष के रविवार के दिन अपनी अनामिका उंगली में पहन सकते हैं.
सूर्य का मीन राशि में गोचर, इन 5 राशियों को होगा फायदा
  • 24/26
उपायः आपको अच्छे स्वास्थ्य के लिए शमी वृक्ष की पूजा करनी चाहिए और उसको जल चढ़ाना चाहिए.
सूर्य का मीन राशि में गोचर, इन 5 राशियों को होगा फायदा
  • 25/26
उपायः आपको रविवार के दिन गाय को गुड़ खिलाना चाहिए.
सूर्य का मीन राशि में गोचर, इन 5 राशियों को होगा फायदा
  • 26/26
उपायः आपको रविवार के दिन गेहूं और गुड़ का दान करना चाहिए.
Advertisement
Advertisement