scorecardresearch
 
Advertisement
धर्म

आज मेष का शुक्र ग्रह में प्रवेश, 8 राशियों में बन रहे धन लाभ के योग

आज मेष का शुक्र ग्रह में प्रवेश, 8 राशियों में बन रहे धन लाभ के योग
  • 1/9
शुक्र ग्रह को जीवन में सभी प्रकार के सुख और सुविधाओं का कारक माना जाता है. 29 फरवरी (शनिवार) को करीब रात डेढ़ बजे शुक्र मेष राशि में प्रवेश करने जा रहा है. ज्योतिषविदों का कहना है कि मेष राशि में शुक्र के आने से 8 राशियों में जबर्दस्त धन लाभ की संभावनाएं बनेंगी. इस गोचर काल में न सिर्फ आपको व्यापार में तरक्की मिलेगी, बल्कि कर्जों का भी निपटारा होगा. आइए जानते हैं उन 8 लकी राशियों के बारे में जिन्हें इस दौरान धन लाभ मिल सकता है.
आज मेष का शुक्र ग्रह में प्रवेश, 8 राशियों में बन रहे धन लाभ के योग
  • 2/9
मिथुन राशि-
शुक्र देव की कृपा से आपको धन की प्राप्ति होगी और सहज रूप से धन आपके लिए उपलब्ध होगा. विदेशी स्रोतों से भी आपको धन की प्राप्ति होगी. क्रिएटिव फील्ड में आप को अच्छा लाभ मिलेगा और कलात्मक कार्यों में आपकी अभिरुचि से आपको धन लाभ भी होगा. संतान से धन की प्राप्ति हो सकती है. आपके आर्थिक स्तर को मजबूत बनाने में अपना योगदान देगी. मन किसी कलात्मक कार्य में लगेगा जिससे आपको आमदनी भी होगी और आपको मान सम्मान की प्राप्ति भी होगी.
आज मेष का शुक्र ग्रह में प्रवेश, 8 राशियों में बन रहे धन लाभ के योग
  • 3/9
कर्क राशि-
मेष राशि में शुक्र के आने के बाद कर्क राशि के जातकों को सामान्य रूप से धन लाभ होगा. इस दौरान कुछ लोग अपने को व्यवसाय में पूंजी निवेश भी करेंगे और कामकाज को लेकर कुछ यात्राएं भी करेंगे. कार्यस्थल पर महिला सहकर्मियों से अच्छा व्यवहार करना आपके लिए आवश्यक होगा क्योंकि वे आपको आगे बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगी.
Advertisement
आज मेष का शुक्र ग्रह में प्रवेश, 8 राशियों में बन रहे धन लाभ के योग
  • 4/9
सिंह राशि-
कामकाज से जुड़ी यात्राओं में आपको धन लाभ हो सकता है. इसके अतिरिक्त ग्लैमर, मीडिया और एक्टिंग करने वाले लोगों को बहुत लाभ मिलेगा. आपके छोटे भाई बहनों को इस गोचर का अच्छा लाभ मिलेगा और वे भी इस दौरान उन्नति करेंगे. व्यापार के सिलसिले में इस दौरान आपको सुखद परिणाम प्राप्त होंगे और आप अपने भाई बहनों के लिए भी कुछ करेंगे.
आज मेष का शुक्र ग्रह में प्रवेश, 8 राशियों में बन रहे धन लाभ के योग
  • 5/9
तुला राशि-
तुला राशि के जातकों को इस दौरान व्यापार के सिलसिले में जबर्दस्त लाभ होने के योग बनेंगे और आप स्वास्थ्य समस्याओं से भी छुटकारा पाएंगे. कोई पुरानी चली आ रही बीमारी से भी मुक्ति मिलेगी. आपके अपने व्यावसायिक साझेदार से संबंध बेहतर बनेंगे. इसका लाभ आपको व्यापार में मिलेगा.
आज मेष का शुक्र ग्रह में प्रवेश, 8 राशियों में बन रहे धन लाभ के योग
  • 6/9
वृश्चिक राशि-
इस गोचर के प्रभाव से जहां एक ओर आपके खर्चों में अप्रत्याशित रूप से वृद्धि होगी. काम-काज के सिलसिले में आपको बाहर जाना पड़ सकता है. नौकरीशुदा लोगों के लिए यह गोचर काफी फायदेमंद साबित होगा और आपके प्रयासों को गति मिलेगी. कुछ लोग इस दौरान कर्ज लेकर अपना पिछला कर्ज चुकाने का प्रयास करेंगे.
आज मेष का शुक्र ग्रह में प्रवेश, 8 राशियों में बन रहे धन लाभ के योग
  • 7/9
धनु राशि-
जो लोग कर्ज के दलदल में डूबे हुए हैं उन लोगों के लिए गोचर की ये अवधि काफी लाभदायक रहने वाली है. धनु राशि के जातक इस दौरान कर्ज चुकाने में आंशिक तौर पर सफल होंगे. इस गोचर के दौरान आपकी आमदनी में बढ़ोतरी होगी और आपका आर्थिक स्तर मजबूत होगा. हालांकि जो लोग नौकरी कर रहे हैं, उन्हें कुछ समस्याएं भी आ सकती हैं और वे अपनी नौकरी बदलने का विचार भी कर सकते हैं. व्यापार के सिलसिले में आपको अच्छे परिणाम प्राप्त होंगे. इस दौरान आपको अपने कुछ अनियमित खर्चों पर रोक लगानी होगी.
आज मेष का शुक्र ग्रह में प्रवेश, 8 राशियों में बन रहे धन लाभ के योग
  • 8/9
कुंभ राशि-
इस गोचर की अवधि में आपको तनाव से मुक्ति मिलेगी और अच्छा धन लाभ भी होगा. शुक्र के मेष राशि के गोचर में आपको अपने मित्रों से अच्छा सहयोग मिलेगा और वे आपको आपके कामों में सहायता देंगे. इस दौरान आपके पिता को भी धन लाभ हो सकता है और उन्हें कार्यक्षेत्र में तरक्की मिलेगी. आपके संबंध अपने सहकर्मियों से बेहतर बनेंगे.
आज मेष का शुक्र ग्रह में प्रवेश, 8 राशियों में बन रहे धन लाभ के योग
  • 9/9
मीन राशि-
शुक्र आपकी कुंडली के दूसरे भाव में प्रवेश करेंगे. दूसरा भाव धन भाव भी कहलाता है, इसलिए शुक्र के इस भाव में गोचर का प्रभाव आपको धन के मामले में अच्छे परिणाम प्रदान करेगा. यानि कि आप धन लाभ प्राप्त करेंगे और आपका धन संचित भी होगा जिसके फलस्वरूप आपकी आर्थिक स्थिति मजबूत बनेगी. इस दौरान आपके छोटे भाई बहन भी आपको आर्थिक तौर पर मदद देंगे. कुछ लोगों को इस दौरान पैतृक संपत्ति भी प्राप्त हो सकती है. प्रॉपर्टी के माध्यम से किसी प्रकार का लाभ होने का रास्ता भी खुलेगा और परिवार की कुल संपत्ति में इजाफा होगा.
Advertisement
Advertisement
Advertisement