scorecardresearch
 
Advertisement
धर्म

शिरडी तीसरा अमीर मंदिर, कभी खाली नहीं होता साईं धाम का दानपात्र

शिरडी तीसरा अमीर मंदिर, कभी खाली नहीं होता साईं धाम का दानपात्र
  • 1/10
भारत में ऐसे कई मंदिर हैं जिनकी प्रसिद्धि दूर-दूर तक फैली है. देश से ही नहीं बल्कि दुनियाभर से यहां श्रद्धालु आते हैं. कुछ मंदिर अपनी भव्यता और प्राचीन महत्व के लिए जाने जाते हैं तो कुछ अपने अकूत खजाने के लिए. भारत में मंदिरों में चढ़ावे में श्रद्धालु नकदी के अलावा सोना-चांदी भी भेंट करते हैं.
शिरडी तीसरा अमीर मंदिर, कभी खाली नहीं होता साईं धाम का दानपात्र
  • 2/10
नवरात्रों के शुभ अवसर पर हम आपको देश के सबसे अमीर मंदिरों के बारे में बता रहे हैं. मंदिर के चढ़ावे में आने वाली धन राशि से लेकर सोने चांदी का जेवरात के बारे में आपको विस्तार से जानकारी देंगे और बताएंगे कि चढ़ावे में आने वाली इस संपत्ति का आखिर किया क्या जाता है.
शिरडी तीसरा अमीर मंदिर, कभी खाली नहीं होता साईं धाम का दानपात्र
  • 3/10
महाराष्ट्र के अहमदनगर जिले के शिरडी में स्थित साईं बाबा के मंदिर के बारे में प्रसिद्ध है कि यहां के दानपात्र कभी खाली नहीं होते. हर साल यहां लाखों श्रद्धालु आते हैं. यह देश का तीसरा सबसे अमीर मंदिर है.
Advertisement
शिरडी तीसरा अमीर मंदिर, कभी खाली नहीं होता साईं धाम का दानपात्र
  • 4/10
कितनी आय, कितनी संपत्ति?

श्री साईबाबा संस्थान ट्रस्ट की 2017-18 ऑडिट रिपोर्ट के अनुसार इसकी कुल संपत्ति 2693 करोड़ 69 लाख रुपये आंकी गई है. इसी वित्त वर्ष में ट्रस्ट की कुल आय 606 करोड़ 63 लाख रुपए रही. इनमें 331.51 लाख करोड़ रुपए का चढ़ावा आया. इसमें नगदी, सोना चांदी, मूल्यवान पत्थर आदि शामिल हैं. ट्रस्ट की ओर से साई धाम पर आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए 392 करोड़ 19 लाख रुपए खर्च हुए.
शिरडी तीसरा अमीर मंदिर, कभी खाली नहीं होता साईं धाम का दानपात्र
  • 5/10
वर्ष 2013-14 में साई मंदिर ट्रस्ट की फिक्स्ड डिपॉजिट्स (सावधि जमा) 1098 करोड़ 57 लाख रुपए थी जो 2017-18 में बढ़कर 2136 करोड़ 49 लाख रुपए हो गई. यानी पांच साल में साई मंदिर ट्रस्ट के फिक्स्ड डिपॉजिट्स में 1037 करोड़ 92 लाख रुपए की बढ़ोतरी हुई. 28 अगस्त 2019 तक साई मंदिर ट्रस्ट के पास 2295 करोड़ के फिक्स्ड डिपॉजिट्स है. वहीं साई की तिजोरी में 400 किलो सोना और 5001 किलो चांदी है.
शिरडी तीसरा अमीर मंदिर, कभी खाली नहीं होता साईं धाम का दानपात्र
  • 6/10
साई मंदिर ट्रस्ट प्रकाशन का भी काम करता है. देश की हर भाषा में धार्मिक किताबें प्रकाशित की जाती हैं, जिनकी कीमत 20 रुपए से लेकर 150 रुपए तक है. संस्थान की तरफ से साई बाबा की मूर्तियां और आरती की सीडी भी श्रद्दालुओं को बेची जाती हैं.
शिरडी तीसरा अमीर मंदिर, कभी खाली नहीं होता साईं धाम का दानपात्र
  • 7/10
कहां कहां खर्च?

वर्ष 2017-18 में साई मंदिर ट्रस्ट की ओर से धर्मार्थ कार्यों (चैरिटी) पर 96 करोड़ 89 लाख खर्च किए गए. इनमें ट्रस्ट के दो अस्पताल- श्री साईबाबा सुपर स्पेशिएलिटी अस्पताल और श्री साईनाथ अस्पताल हैं. साथ ही ट्रस्ट की ओर से संचालित स्कूल-कॉलेज में प्राइमरी से लेकर उच्च शिक्षा स्तर तक हज़ारों छात्र शिक्षा ग्रहण करते हैं. ट्रस्ट की ओर से ही संचालित अंग्रेजी मीडियम स्कूल भी है जहां जूनियर केजी से दसवीं तक बच्चे पढ़ते हैं. 
शिरडी तीसरा अमीर मंदिर, कभी खाली नहीं होता साईं धाम का दानपात्र
  • 8/10
इसके अलावा ट्रस्ट की ओर से वर्ष 2017-18 में साई मंदिर में आने वाले डेढ़ करोड़ श्रद्धालुओं को मुफ्त भोजन प्रसाद बांटा गया. वहीं 1 करोड़ 18 लाख श्रद्दालुओं को मुफ्त बूंदी प्रसाद वितरित किया गया.
शिरडी तीसरा अमीर मंदिर, कभी खाली नहीं होता साईं धाम का दानपात्र
  • 9/10
साई मंदिर ट्रस्ट की ओर से शिरडी नगर पंचायत को साफ सफाई, रास्तों के रख रखाव और पानी उपलब्ध कराने के लिए भी विकास निधि से रकम खर्च की जाती है. शिरडी एयरपोर्ट और बस स्टैंड के विकास के लिए भी साई मंदिर ट्रस्ट आगे आया. खुदकुशी करने वाले किसानों के परिवारों को भी ट्रस्ट की ओर से मदद की गई.
Advertisement
शिरडी तीसरा अमीर मंदिर, कभी खाली नहीं होता साईं धाम का दानपात्र
  • 10/10
चंद्रपुर के सरकारी अस्पताल को भी साई मंदिर ट्रस्ट ने MRI मशीन मुहैया कराई. वर्ष 2017-18 में साई मंदिर ट्रस्ट के स्थायी और अस्थायी 4642 कर्मचारियों को कुल 150 करोड़ रुपए वेतन भी दिया गया.

(Picture credit: Shri Saibaba Sansthan Trust)
Advertisement
Advertisement