कितनी आय, कितनी संपत्ति?
श्री साईबाबा संस्थान ट्रस्ट की 2017-18 ऑडिट रिपोर्ट के अनुसार इसकी कुल संपत्ति 2693 करोड़ 69 लाख रुपये आंकी गई है. इसी वित्त वर्ष में ट्रस्ट की कुल आय 606 करोड़ 63 लाख रुपए रही. इनमें 331.51 लाख करोड़ रुपए का चढ़ावा आया. इसमें नगदी, सोना चांदी, मूल्यवान पत्थर आदि शामिल हैं. ट्रस्ट की ओर से साई धाम पर आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए 392 करोड़ 19 लाख रुपए खर्च हुए.