हर कोई यह जानना चाहता है कि आखिर सलमान खान कब शादी करेंगे. सलमान खान की
शादी कब और किससे होगी. उनके प्रशंसक जानना चाहते हैं कि आखिर सलमान कब तक
और सिंगल रहने वाले हैं औऱ उनकी शादी क्यों नहीं हो रही है. आइए जानते हैं
क्या कहती है सलमान की कुंडली...
सलमान के जन्म की तारीख है: 27-12-1965. उनके जन्म का समय दोपहर 2:30 बजे का है और स्थान है इंदौर.
अंक कहते हैं मिलेगी करियर में सफलता-
अंक ज्योतिष के अनुसार, सलमान खान का लकी नंबर 9 है. इनका भाग्यांक है 6 (27+12+1965=6). नंबर 6 का संबंध शुक्र ग्रह से है. शुक्र व्यक्ति को फिल्म, मीडिया और लाइम लाइट में रखता है.
वैदिक ज्योतिष के अनुसार, सलमान खान की मेष लग्न की कुंडली है और कुंभ राशि
है. चंद्रमा और शनि का एक साथ कुंडली में बैठ जाते हैं तो विष योग बनता है जो इंसान को गिराता रहता है. चंद्रमा और गुरु
की वजह से सलमान खान को राहत मिल जाती है. वर्तमान समय में शनि की महादशा
चल रही है और राहु की अंतर दशा चल रही है. इस अवधि में उन्हें उतार-चढ़ाव
देखने को मिलेंगे.
सलमान खान की शादी के बारे में शैलेंद्र पांडे का कहना है कि बृहस्पति की मजबूती की वजह से सलमान के इतने अफेयर रहे हैं लेकिन राहु का प्रभाव स्त्री पक्ष से समस्या पैदा करता है. शनि और चंद्रमा उनके लिए हालात खराब करते हैं. सलमान खान की कुंडली में विवाह की स्थिति बहुत खराब है. विवाह की थोड़ी सी संभावना 2018-19 में बनती है.
ज्योतिषी शैलेंद्र पांडे का कहना है कि सलमान खान की कुंडली मेष लग्न की
हैं और उनकी राशि कुंभ है. कुंडली में सूर्य नौं वे स्थान में बैठा है. इसे
भाग्य का स्थान भी कहते हैं. दूसरा महत्वपूर्ण ग्रह भी सही स्थान पर बैठा
है, जो इनके राज योग की ओर इशारा करता है.
शुक्र और मंगल दसवें भाव में विद्यमान है इसका अच्छा पक्ष यह है कि यह आदमी को बहुत आकर्षित बनाता है. इसीलिए सलमान खान की तरफ हर कोई आकर्षित होता है. द्वितीय भाव में राहु के बैठने से वाणी की समस्या पैदा करता है. सलमान खान इसी वजह से विवादों में फंस जाते हैं. अष्टम भाव विवादों का भाव है, वहां सलमान की कुंडली में बुध-केतु है जिसकी वजह से विवाद होते हैं. 8 वें स्थान में बुध बैठने के वजह से बार-बार प्रेम प्रकरणों में असफलता मिलती है.
राहु और चंद्रमा के केंद्रीय संबंध होने के कारण इनमें बिना किसी कारण के आरोप भी लगते रहते हैं. बृहस्पति बुध की राशि की राशि में है, जो सलमान की रक्षा करता रहता है. अगर बृहस्पति कमजोर होता तो उनके जीवन की किसी भी परेशानी का कोई हल नहीं होता.
सलमान की कुंडली में अग्नि का इलाका बिगड़ा हुआ है. बुध व्यक्ति को जल्दबाज बनाता है और इसके प्रभाव से वह कई बार अनियंत्रित हो जाते हैं.
सलमान खान की सफलता दिलाने वाले ग्रह की बात करें तो सलमान खान को शनि ग्रह ने कामयाबी दिलाई है. हालांकि शनि फायदे के साथ-साथ नुकसान भी पहुंचाता है.