लेकिन जैसे-जैसे समय गुजर रहा है सहरी के तरीकों में काफी बदलाव आ रहा है. यह कहना गलत नहीं होगा कि आज की मॉडर्न लाइफस्टाइल का असर रमजान की सहरी और इफ्तार पर भी दिखने लगा है. आजकल लोगों ने सहरी को भी अपनी मॉडर्न लाइफस्टाइल का हिस्सा बना लिया है. जबकि, इस्लाम में सहरी घर में रहकर परिवार के लोगों के साथ बैठकर बहुत सादगी के साथ करने की बात कही गई है. लेकिन आजकल लोग सहरी करने के लिए देर रात बाहर आउटिंग पर जाते हैं. रेस्टोरेंट में तरह-तरह के शाही पकवान- जैसे निहारी, बिरयानी, कबाब खाते हैं. कई परिवारों में तो सहरी की दावतें चलती हैं.