scorecardresearch
 
Advertisement
धर्म

क्यों हिंदू परंपराओं के विरोधी थे करुणानिधि? राम पर उठाए थे सवाल

क्यों हिंदू परंपराओं के विरोधी थे करुणानिधि? राम पर उठाए थे सवाल
  • 1/11
तमिलनाडु के 5 बार के मुख्यमंत्री और दक्षिण भारत की राजनीति के प्रमुख केंद्र रहे एम करुणानिधि का मंगलवार को निधन हो गया है. करुणानिधि के निधन की खबर आते ही डीएमके समर्थक सड़कों पर रोते और बिलखते नजर आए. बुधवार को उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा.
क्यों हिंदू परंपराओं के विरोधी थे करुणानिधि? राम पर उठाए थे सवाल
  • 2/11
जहां अधिकतर राजनेता अपनी धार्मिकता का राग अलापते रहते हैं, वहीं करुणानिधि ने अपनी राजनीतिक पहचान सामाजिक न्याय के लिए लड़ने वाले एक योद्धा के तौर पर बनाई. उनका उद्देश्य देश में हिंदू जातिवादी व्यवस्था में हाशिए पर पड़े लोगों की मदद करना था.
क्यों हिंदू परंपराओं के विरोधी थे करुणानिधि? राम पर उठाए थे सवाल
  • 3/11
काले रंग के चश्मे और पीले शॉल में नजर आने वाले करुणानिधि के राजनीतिक जीवन की आधारशिला हिंदू जाति व्यवस्था के खिलाफ संघर्ष और विरोध पर ही रखी गई थी. करुणानिधि की पार्टी की जड़ें द्रविड़ आंदोलन में रही हैं. द्रविड़ आंदोलन हिंदू धर्म के किसी ब्राह्मणवादी परंपराओं, जातिगत व्यवस्था और धार्मिक आडंबरों का विरोध करता है.
Advertisement
क्यों हिंदू परंपराओं के विरोधी थे करुणानिधि? राम पर उठाए थे सवाल
  • 4/11
वह संगठित धर्म और अंधविश्वास की खुलकर आलोचना करते थे और अपनी तार्किकता के लिए जाने जाते थे.
क्यों हिंदू परंपराओं के विरोधी थे करुणानिधि? राम पर उठाए थे सवाल
  • 5/11
कलैगनर के नाम से मशहूर करुणानिधि खुद भगवान में विश्वास नहीं करते थे, वह खुद को नास्तिक कहते थे. द्रविड़ आंदोलन के प्रमुख नेता ईवी रामास्वामी पेरियार की परंपरा को आगे बढ़ाते हुए करुणानिधि ने हर उस धार्मिक आदर्श को खारिज कर दिया जो सामाजिक मुद्दों के रास्ते में आती थी.
क्यों हिंदू परंपराओं के विरोधी थे करुणानिधि? राम पर उठाए थे सवाल
  • 6/11
करुणानिधि द्रविड़ आंदोलन का आखिरी नास्तिक चेहरा थे. हिंदू धर्म के खिलाफ बोलना करुणानिधि के लिए कोई नई बात नहीं थी. करुणानिधि ने कथित तौर पर एक बार कहा था, 'क्या हिंदुओं का कोई धर्म है? हिंदू कौन है? अगर आप कुछ राइट विंग के लोगों से पूछेंगे तो वे बताएंगे कि हिंदू का असली मतलब चोर है.'
क्यों हिंदू परंपराओं के विरोधी थे करुणानिधि? राम पर उठाए थे सवाल
  • 7/11
एम करुणानिधि ने एक बार ये भी कहा था कि भगवान राम के अस्तित्व का कोई ऐतिहासिक साक्ष्य मौजूद नहीं है. उन्होंने कहा था कि इस बात का भी कोई प्रमाण नहीं है कि भगवान राम ने किसी पुल का निर्माण किया था और वे इंजीनियरिंग में एक्सपर्ट थे. उन्होंने सवाल करते हुए कहा था, आप बताइए कि राम कहां रहते थे?

क्यों हिंदू परंपराओं के विरोधी थे करुणानिधि? राम पर उठाए थे सवाल
  • 8/11
 2009 में रामायण पर आधारित एक किताब के विमोचन पर करुणानिधि ने कहा था कि वह रामायण के आलोचक रहे हैं और आगे भी इसका विरोध करते रहेंगे.
क्यों हिंदू परंपराओं के विरोधी थे करुणानिधि? राम पर उठाए थे सवाल
  • 9/11
एक संयोग ये भी रहा कि खुद को नास्तिक कहने वाले करुणानिधि का घर कृष्ण मंदिर के नजदीक ही था. कई बार उनके नास्तिक होने पर भी सवाल खड़े किए गए. डीएमके प्रमुख के घर में एक पुजारी के आने और मंत्रों के जाप का एक वीडियो भी वायरल हुआ था.
Advertisement
क्यों हिंदू परंपराओं के विरोधी थे करुणानिधि? राम पर उठाए थे सवाल
  • 10/11
2015 में 'द हिंदू' को दिए एक इंटरव्यू में करुणानिधि ने कहा था, भले ही मैं नास्तिक हूं लेकिन मुझे अच्छी तरह से पता है कि मेरे नजदीक और पार्टी के कुछ लोग मेरी विचारधारा को पूरी तरह से नहीं मानते हैं और मैं अपनी पार्टी की विचारधारा को, खासकर धार्मिक मुद्दे पर अपनी राय दूसरों पर नहीं थोपता हूं. यहां तक कि अपने परिवार के सदस्यों पर भी नहीं.

क्यों हिंदू परंपराओं के विरोधी थे करुणानिधि? राम पर उठाए थे सवाल
  • 11/11
वैसे कुछ विवादित बयानों को छोड़कर करुणानिधि सभी धर्मों का सम्मान करते थे. करुणानिधि अपने पार्टी के सदस्यों के साथ मंदिर में दर्शन करने भी पहुंचते थे.
Advertisement
Advertisement