भगवान राम के सबसे बड़े भक्त, भोले भण्डरी के 11वें अवतार रुद्रावतार और भक्तों के सबसे प्रिय भगवान महावीर हनुमान की जयंती शनिवार 31 मार्च को मनाई जा रही है. हनुमान जी का जन्म चैत्र माह की पूर्णिमा को माता अंजनी की कोख से हुआ था. यह हनुमान भक्तों के लिए यह सबसे बड़ा पर्व है. इस दिन इनकी विधिवत उपासना करने से सभी तरह की बाधाओं का नाश हो जाता है. इस बार हनुमान जयंती 2018 पर 9 साल बाद अद्भुत संयोग भी बन रहा है. इस बार हनुमान जयंती 31 मार्च शनिवार के दिन है. कुछ उपायों को करने से आपका भाग्य चमक उठेगा. इस बार पूर्णिमा तिथि 30 मार्च शाम 7 बजकर 35 मिनट से 31 मार्च को शाम 6 बजकर 6 मिनट तक रहेगी. हनुमान जी को प्रसन्न करने पर शनिदेव की भी कृपा रहती है.
माना जाता है कि हनुमान जी का जन्म चैत्र शुक्ल पूर्णिमा को हुआ था. इस दिन हनुमान जी की विशेष उपासना करके अपनी समस्याओं का अंत किया जा सकता है. हनुमान जी का प्राकट्य चैत्र शुक्ल प्रतिपदा को हुआ था. इस दिन हनुमान जी की सूक्ष्म तरंगे बहुत ज्यादा प्रभावशाली होती हैं. इस दिन हनुमान जी की विशेष पूजा उपासना करने का प्रावधान है. ऐसा करके हम अपने जीवन में आने वाली तमाम बाधाओं को दूर कर सकते हैं. इस दिन विशेष तरह के प्रयोगों से हम ग्रहों को भी शांत कर सकते हैं. शिक्षा, विवाह के मामले में सफलता और कर्ज-मुकदमे से मुक्ति, आर्थिक लाभ के लिए यह दिन अति विशेष होता है. आइए जानते हैं क्या हैं ये उपाय...
आर्थिक लाभ और कर्ज मुक्ति का उपाय-
हनुमान जी के सामने चमेली के तेल का दीपक जलाएं. हनुमान जी को गुड़ का भोग लगाएं. इसके बाद हनुमान चालीसा का 11 बार पाठ करें. संभव हो तो इस दिन मीठी चीज़ों का दान भी करें.
शनि के कष्टों को मिटाने के लिए उपाय-
हनुमान जी और शनि पूजा साथ साथ करो. शनिवार को हनुमान जयंती पड़ी है. कुंडली में शनि भारी हो सकता है. शनि की साढ़े साती हो -ढैया हो. सारे कष्ट कम होंगे. चमेली तेल में नारंगी सिंदूर घोलें. पीपल के 6 पत्तों पर राम राम लिखें. पूरे राम परिवार की पूजा करें. पत्ते हनुमान जी को चढ़ा दें. तेल का दीपक और गूगल धूप जलाकर पीले फूल और सिंदूर चढ़ाकर बेसन के लड्डू और केला चढ़ाएं. उनके चरण में 9 सिक्के चढ़ाएं. शनि देव को तिल तेल लडडू और गुलाब फूल चढ़ाएं. मन्त्र जाप ---ॐ शनि सखाए हनुमते नमः.
स्वास्थ्य की समस्याओं से मुक्ति के लिए उपाय- लाल रंग के वस्त्र धारण करें. हनुमान जी को सिन्दूर , लाल फूल और मिठाई अर्पित करें. इसके बाद हनुमान जी के समक्ष हनुमान बाहुक का पाठ करें. स्वास्थ्य की बेहतरी की प्रार्थना करें.
मंगल दोष से मुक्ति का उपाय- हनुमान जी का सम्पूर्ण श्रृंगार करवाएं. चांदी के वर्क का प्रयोग न करें. हनुमान जी को रेशम का एक लाल धागा भी अर्पित करें. इसके बाद मंगल के मंत्र "ओम क्रां क्रीं क्रौं सः भौमाय नमः" का जाप करें. लाल धागे को गले में धारण कर लें.
हनुमान जी की विशेष कृपा पाने का उपाय-
दोपहर में हनुमान जी की उपासना करें. उन्हें लड्डुओं और तुलसी दल का भोग लगाएं. पहले श्रीराम स्तुति करें, या राम मंत्र का जप करें. इसके बाद 11 बार हनुमान चालीसा का पाठ करें. अपनी मनोकामना पूर्ति की प्रार्थना करें.
शत्रु परेशान करें तो हनुमान जयंती पर उपाय-
हनुमान जी 21 लाल फूलों की माला चढ़ाएं. एक सूखे गोले को छेद करके उसमे शक्कर भरकर हनुमान जी को चढ़ाएं. हनुमान जी सामने चढ़ाकर किसी युवा पुजारी को दान कर दें. गुलाब की अगरबत्ती भी जला दें.
किसी काम में विजय प्राप्त के लिए क्या करें-
एक धागे में रंगीन कागजों की झंडियां लगाकर हनुमान मंदिर में बांधकर आएं.